इस तरह बेटी आराध्या की परवरिश करते हैं अभिषेक बच्चन, लाडली के लिए है अक्षय कुमार की खास फीलिंग्स

Published : Jun 21, 2020, 11:20 AM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:22 PM IST

मुंबई. आज फादर्स डे। हर साल ये दिन जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को खासतौर पर सेलिब्रेट करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स है जो बेहद पॉपुलर है। इनमें भी कुछ तो आमतौर पर नजर आते रहते हैं लेकिन कुछ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते है। अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन जहां लाइटलाइट में बनी रहती है वहीं अक्षय कुमार की बेटी नितारा को ज्यादा घर से बाहर जाना पसंद नहीं है। आइए, आपको बताते हैं कैसी है स्टार किड्स और उनके पापा के बीच बॉन्डिंग।

PREV
18
इस तरह बेटी आराध्या की परवरिश करते हैं अभिषेक बच्चन, लाडली के लिए है अक्षय कुमार की खास फीलिंग्स

अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भले ही स्टार किड है लेकिन वे बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह ही कर रहे हैं। आराध्या अपने पापा के बेहद करीब और कई मौकों पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वहीं अक्षय कुमार की बेटी नितारा को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। अक्षय चाहे कितने भी बिजी हो वो अपनी बेटी के साथ समय बिताने के लिए वक्त निकाल ही लेते है। वे अक्सर अपनी बेटी को शॉपिंग कराने ले जाते है।

28

अजय देवगन के दो बच्चे है बेटी न्यासा और युग। दोनों ही बच्चे पापा के बेहद करीब है। न्यासा पापा अजय के ज्यादा करीब है। वे अपनी हर छोटी से बड़ी बात पापा के साथ शेयर करते हैं।

38

सैफ अली खान के तीन बच्चे सारा, इब्राहिम और तैमूर। सारा फिल्मों और इब्राहिम अपनी पढ़ाई में बिजी रहते हैं। इसलिए सैफ ज्यादातर अपने 3 साल के बेटे तैमूर के साथ स्पॉट होते हैं। तैमूर के साथ खेलना, वॉक करना या फिर मस्ती करना सैफ के रूटीन में शामिल है।

48

शाहरुख खान के तीन बच्चे है आर्यन, सुहाना और अबराम। आर्यन और सुहाना तो अपनी पढ़ाई में बिजी रहते हैं। वहीं, अबराम पापा के साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। अबराम अभी छोटे है इसलिए शाहरुख उनका खास ध्यान रखते हैं।

58

आमिर खान और बेटे आजाद में खास बॉन्डिंग है। आमिर बेटे की खुशी के लिए अक्सर कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। कभी-कभी तो आजाद के लिए कार्टून भी बन जाते हैं। 

68

ऋतिक रोशन की बेटों के के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है। वे अपने बेटों को जब भी छुट्टियां होती है हॉलिडे ट्रीप पर ले जाना नहीं भूलते।

78

कुणाल खेमू के बेटी इनाया अभी छोटी है। कुणाल बेटी के साथ अक्सर मस्ती करते हुए अपनी फोटो इंस्टामग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

88

शाहिद कपूर के दो बच्चे है मीशा और जैन। शाहिद जब शूटिंग से फ्री रहते है तो अक्सर बच्चों के साथ घर पर वक्त बिताना पसंद करते हैं। 

Recommended Stories