Father's Day: रणबीर कपूर से गौहर-हिना खान तक, कोरोना काल में इन सेलेब्स के सिर से उठा पिता का साया

Published : Jun 20, 2021, 01:15 PM IST

मुंबई. कोरोना महामारी ने आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक की जिंदगी को हिला कर रखा दिया। इस दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए तो कईयों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। इतना ही नहीं कोरोना काल में कई सेलेब्स अपनों को भी खो दिया। आज (20 जून) फादर्स डे (Father's Day) के मौके पर आपको बताने जा रहे है उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने कोविड 19 की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को खो दिया। नीचे पढ़े आखिर कौन-कौन सी बीमारी की वजह से इन सेलेब्स के सिर से उठ गया पिता का साया...  

PREV
18
Father's Day: रणबीर कपूर से गौहर-हिना खान तक, कोरोना काल में इन सेलेब्स के सिर से उठा पिता का साया

बता दें कि रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की कैंसर की वजह से मौत हुई तो गौहर खान के पिता लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह गए। वहीं, पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना के पिता का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ।

28

बाबिल खान के सिर से पिता का साया पिछले साल कोरोना काल में उठ गया था। उनके पिता एक्टर इरफान खान ने 28 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान कैंसर के साथ-साथ कोलोन इंफेक्शन से जूझ रहे थे। 

38

30 अप्रैल, 2020 को रणबीर कपूर के पिता और वेटरन एक्टर ऋषि कपूर की मौत हो गई थी। ऋषि कपूर का निधन ब्लड कैंसर के चलते हुआ था। कोरोना लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में चंद लोग ही शामिल हुए थे। 

48

बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट गौहर खान ने भी कोरोनाकाल में पिता जफर अहमद खान को खो दिया। उनका निधन 5 मार्च, 2021 को लंबी बीमारी के बाद हुआ था। 

58

टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता ने भी कुछ महीनों पहले ही दुनिया को अलविदा कहा। उनके पिता असलम खान की निधन 20 अप्रैल, 2021 को हुआ था। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था। 

68

टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता एसके सेठ का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हो गया था। वे 8 मई, 2021 को मौत से जंग हार गये थे। संभावना के पिता का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था। उनकी मौत के बाद संभावना ने इलाज में हुई लापरवाही का आरोप लगाए हुए अस्पताल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

78

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा के सिर से भी पिता का साया उठ चुका है। पिछले साल 29 अगस्त को गौरव के पिता स्वतंत्र चोपड़ा की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी। 

88

बॉलीवुड रैपर बाबा सहगल भी अपने पिता को खो चुके हैं। उनके पिता कोरोना संक्रमित थे और 13 अप्रैल, 2021 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी। बाबा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए पिता की एक फोटो भी शेयर की थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories