27 अप्रैल, 2009 को कैंसर की वजह से फिरोज खान का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया गया था। उन्होंने 1960 से 1980 के बीच 'रिपोर्टर राजू', 'सुहागन', 'ऊंचे लोग', 'आरजू', 'औरत', आदमी और इंसान', 'मेला', 'खोटे सिक्के' और धर्मात्मा जैसी करीब 50 फिल्मों में काम किया।