ADHM@ 5: बहू ऐश्वर्या राय को इस एक्टर संग इंटीमेट होता देख जब आपा खो बैठी सास जया बच्चन, निकाली थी भड़ास

मुंबई. डायरेक्टर करन जौहर ( Karan Johar) फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil) की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं। 28 अक्टूबर, 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइल्ड करीब 237.56 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor), अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) ने लीड रोल प्ले किया था। आपको बता दें कि इस फिल्म में अपनी बहू ऐश्वर्या राय को रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट होता देख सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपना आपा खो बैठी थी। और उन्होंने सीधे तौर पर तो नहीं बल्कि इनडायरेक्ट तरीके से बहू को खूब खरीखोटी सुनाई थी। नीचे पढ़े आखिर क्या कहा था जया ने अपनी बहू के लिए...

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 4:06 AM IST
17
ADHM@ 5: बहू ऐश्वर्या राय को इस एक्टर संग इंटीमेट होता देख जब आपा खो बैठी सास जया बच्चन, निकाली थी भड़ास

करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल मल्टी स्टारर फिल्म थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा के अलावा फवाद खान, शाहरुख खान का भी कैमियो था। फिल्म का बजट करीब 59 करोड़ रुपए था।

27

बेटी आराध्या के पैदा होने के बाद ऐश्वर्या ने जज्बा फिल्म से कमबैक किया था। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद वे सरबजीत में नजर आई थी। ये फिल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई। और फिर आई ऐ दिल है मुश्किल, जिसने अच्छा बिजनेस किया। 

37

फिल्म में ऐश्वर्या राय ने खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स दिए थे। फिल्म को देखने के बाद ऐश की सास जया बच्चन ने पब्लिकली बहू का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा था- शर्म तो बची ही नहीं है। 

47

एक फिल्म समारोह में जया ने कहा था कि आजकल की फिल्मों में तो जरा भी शर्म बची ही नहीं है। पहले निर्देशक केवल अपनी कला प्रस्तुत करते थे और अब उन्होंने फिल्मों को अपना बिजनेस बना लिया और उसी आधार पर फिल्म बनाते हैं।

57

वैसे डायरेक्टर ने ऐश से किसिंग सीन के लिए भी कहा था लेकिन उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया था कि वे ऐसे सीन में खुद को कम्फर्टेबल नहीं पाती है। लेकिन, फिल्म की डिमांड को देखते हुए उन्होंने रणबीर के साथ इंटीमेट सीन्स देने पड़े थे। उनके इसी सीन्स की वजह से पूरा बच्चन परिवार उनसे नाराज हो गया था। 

67

बच्चन परिवार ने फिल्म से बहू ऐश के सीन्स हटवाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन करन जौहर इसके तैयार नहीं हुए थे। ऐ दिल है मुश्किल के बाद ससुरालवालों ने ऐश्वर्या को बोल्ड सीन करने से मना कर दिया था। 

77

बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों साउथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। वहीं रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र, शेमशेरा, डेविल, अंदाज अपना अपना 2, एनिमल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े -

KBC 13: कर्ज में डूबे इस कंटेस्टेंट के पिता है 7 साल से लापता, नम आंसू से की वापस लौट आने की गुजारिश

Aditi Rao hydari birthday: 21 उम्र में शादी, 25 में तलाक; रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है पद्मावत की एक्ट्रेस

Mohabbatein @ 21: कर्ज में डूबे Amitabh Bachchan की बदतर हो गई थी जिंदगी फिर बहू की फिल्म ने बदली किस्मत

पिचके गाल, सफेद दाढ़ी और चप्पलों में दिखे Aamir Khan तो बिखरे बाल और इस हालत में नजर आई Malaika Arora

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल

Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos