पहली बार ऐश्वर्या-अभिषेक संग इस फिल्म में नजर आए थे अमिताभ बच्चन, बहू-बेटे के साथ खूब लगाए थे ठुमके

मुंबई. डायरेक्टर शाद अली (Shaad Ali) की फिल्म बंटी और बबली (Film Bunty Aur Babli) की रिलीज को 16 साल पूरे हो गए है। फिल्म 27 मई, 2005 को रिलीज हुई थी। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में थे। फिल्म में ऐश्वर्या रा का कैमियो था। वे फिल्म में एक डांस नंबर कजरारे करजारे.. में नजर आई थी। इस गाने ने ऐश्वर्या को खूब पॉपुलर कर दिया था। बता दें कि 12 करोड़ के बजय में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 63 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी। शायद कम ही लोग जानते हैं कि अमिताभ के यह फिल्म कई मायनों में खास थी। सबसे खास बात तो यह थी इस फिल्म में वे पहली बेटे अभिषेक के साथ नजर आए थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 12:19 PM IST
110
पहली बार ऐश्वर्या-अभिषेक संग इस फिल्म में नजर आए थे अमिताभ बच्चन, बहू-बेटे के साथ खूब लगाए थे ठुमके

वहीं, आपको बता दें कि यह फिल्म इसलिए भी अमिताभ के खास थी क्योंकि अमिताभ ने इस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक, दोनों के ही साथ पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। हालांकि, इस फिल्म के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू नहीं बनी थी। हां, इस फिल्म के जरिए अभिषेक और ऐश की मुलाकात शुरू हुई थी। 

210

इस फिल्म का गाना 'कजरारे कजरारे तेरे काले काले नैना... इतना ज्यादा फेमस हुआ था कि लगभग हर स्टेज पर इस गाने पर उस समय परफॉर्मेंस हुआ करती थी। बता दें कि फिल्म दो चोरों की कहानी थी- बंटी और बबली और अमिताभ बच्चन को इन दोनों चोरों को पकड़ने का काम दिया जाता है। 

310

उस दौरान अभिषेक और रानी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा था। लेकिन ये बात कम ही लोग जानते है कि बंटी के रोल के लिए अभिषेक पहली पसंद थे ही नहीं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म पहले ऋतिक रोशन को ऑफर की गई थी।

410

मेकर्स बंटी के रोल में ऋतिक को देखना चाहते थे। लेकिन ऋतिक यशराज बैनर के साथ मुझसे दोस्ती करोगे जैसी डिजास्टर फिल्म में काम कर चुके थे। वो दोबारा रिस्क नहीं लेना चाहते थे। 

510

मीडिया रिपोर्ट्स की मानों तो ऋतिक ने इस फिल्म को करने के लिए एक शर्त रख दी कि अगर इस फिल्म को यश चोपड़ा या आदित्य चोपड़ा में से कोई डायरेक्ट करेगा तभी वो इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। बाद में बंटी का रोल अभिषेक बच्चन की झोली में आ गया।

610

इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा ये भी कि फिल्म कुली के एक्सीडेंट के बाद पुनीत इस्सर और आमिताभ करीब 22 साल बाद एक ही फिल्म का हिस्सा बने थे लेकिन दोनों का फिल्म में साथ में एक भी सीन नहीं दिखाया गया। 

710

इस फिल्म में साथ काम करने के बाद अभिषेक-ऐश्वर्या में दोस्ती हुई थी। फिर दोनों ने कुछ और फिल्मों में साथ किया और गुरु फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को प्रपोज किया था। और वे तुरंत मान गई थी। 

810

कपल को रोका सेरेमनी के 5-6 महीने बाद 2007 में शादी की थी। ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है।

910

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु' (2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं।

1010

बंटी और बबली फिल्म का सीक्वल भी बन गया है। इसमें अभिषेक की जगह सैफ अली खान बंटी का रोल निभा रहे हैं। वरुण वी. शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी लीड रोल में है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos