25 साल बाद माधुरी की फिल्म 'प्रेमग्रंथ' की बच्ची दिखने लगी ऐसे, कई एक्टर्स तो अब नहीं हैं इस दुनिया में

Published : May 27, 2021, 05:20 PM IST

मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म 'प्रेमग्रंथ' को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 24 मई, 1996 को रिलीज हुई थी। फिल्म में काम करने वाले ऐसे कई कलाकार हैं, जो अब काफी बदल चुके हैं। वहीं कुछ कलाकार तो ऐसे भी हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने भी काम किया था, जो अब काफी बड़ी हो चुकी है। इस एक्ट्रेस का नाम है सलोनी चोपड़ा (Saloni Chopra)। सलोनी अब एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। 

PREV
18
25 साल बाद माधुरी की फिल्म 'प्रेमग्रंथ' की बच्ची दिखने लगी ऐसे, कई एक्टर्स तो अब नहीं हैं इस दुनिया में

सलोनी चोपड़ा एमटीवी के गर्ल्‍स ऑन टॉप में ईशा जयसिंह के रोल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सलोनी तब पुरानी यादों में चली गईं, जब माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर फिल्‍म 'प्रेम ग्रंथ' की रिलीज के 25 साल पूरे होने पर सेट की कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं। 
 

28

इनमें से एक फोटो में सलोनी चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्‍म में ऋषि कपूर, शम्‍मी कपूर, ओम पुरी, अनुपम खेर और प्रेम चोपड़ा ने भी काम किया था। बता दें कि ऋषि कपूर, शम्मी कपूर और ओम पुरी जैसे कलाकार तो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। 
 

38

माधुरी दीक्षित की पोस्‍ट की गई तस्‍वीर को सलोनी चोपड़ा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर रीपोस्‍ट किया। इसके साथ सलोनी ने लिखा- 'आपकी लड़की अब भी क्‍यूटेस्‍ट है या नहीं? जब माधुरी दीक्षित ने बीती रात इस फोटो को अपलोड किया तो मैं इसमें इतना डूब गई कि इसे एडिट करना भी भूल गई।

48

सलोनी ने सेट पर माधुरी के साथ होने वाली बातचीत को याद करते हुए लिखा, 'फन फैक्‍ट: मेरा निकनेम (टीना) और पहला नाम (सलोनी)। घर में कोई भी मुझे सलोनी नहीं बुलाता है। बचपन में मुझे पता नहीं था कि मुझे दोनों नाम के साथ खुद को इंट्रोड्यूस नहीं करना है। ऐसे में जब मैं लोगों से मिलती थी तो हमेशा कहती थी- 'हाय! मेरा नाम टीना और सलोनी है।

58

सलोनी के मुताबिक, सेट पर हर दिन माधुरी दीक्षित मेरे पास आती थीं और पूछती थीं कि टीना, तुम्‍हारा नाम क्‍या है? मैं कन्‍फ्यूज रहती थी और कहती थी टीना। फिर वो पूछती थीं कि नहीं नहीं, दूसरा वाला? कई बार मैं झल्लाते हुए कहती थी कि वो सिर्फ सलोनी है। इस पर माधुरी हंसती थीं और कहती थीं कि नहीं, दूसरा वाला?

68

3 अगस्त, 1991 को जन्मी सलोनी चोपड़ा अब 30 साल की हो गई हैं। फिल्म प्रेमग्रंथ में जब उन्होंने काम किया था तो उस वक्त उनकी उम्र महज 6 साल थी। बता दें कि सलोनी एक मॉडल हैं और उन्होंने 2018 में मीटू मूवमेंट ज्वॉइन किया था। सलोनी ने डायरेक्टर साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप भी लगाए थे। 

78

सलोनी चोपड़ा का जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश ग्रैंड पेरेंट्स के पास ऑस्ट्रेलिया में हुई। हालांकि 18 साल की उम्र में सलोनी इंडिया लौट आईं। सलोनी की मां कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। सलोनी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। 

88

फिल्म करियर की बात करें तो सलोनी चोपड़ा 2018 में फिल्म रेस 3 में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्म माया और टीवी सीरिज Screwed Up में भी काम किया है। वो रणदीप हुड्डा की स्टाइलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories