अगर ऐसा नहीं होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये होती बच्चन बहू, लेकिन धरी की धरी रह गई ख्वाहिश

Published : Oct 12, 2021, 09:16 AM IST

मुंबई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म लागा चुनरी में दाग (Laaga Chunari Mein Daag) की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रानी मुखर्जी ( Rani Mukherjee) और जया बच्चन ( Jaya Bachchan) ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म सुपरफ्लॉप तो साबित हुई ही थी साथ इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी का बच्चन बहू बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया था। दरअसल, कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से पहले बच्चन खानदान की बहू रानी मुखर्जी बनने वाली थी। लेकिन जया की ही वजह से अभिषेक-रानी के बीच ब्रेकअप हो गया। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था कि जया बच्चन ने रानी मुखर्जी को अपनी बहू बनाने से कर दिया था मना...

PREV
17
अगर ऐसा नहीं होता तो ऐश्वर्या राय की जगह ये होती बच्चन बहू, लेकिन धरी की धरी रह गई ख्वाहिश

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों की फिल्म युवा और बंटी और बबली ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद की रही थी और जया बच्चन को भी रानी पसंद आने लगी थी।

27

फिल्म लागा चुनरी में दाग के बाद उनकी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशन लाइफ में भी एक मोड़ आया। फिल्म ने अच्छा काम नहीं किया और न ही अभिषेक और रानी को एक कपल के रूप में आगे बढ़ने दिया।

37

रिपोर्ट्स की मानें तो जया बच्चन ने शुरू में रानी मुखर्जी और अभिषेक के रिश्ते के लिए हामी भर ली थी क्योंकि रानी, जया की तरह बंगाली थीं। लेकिन जब जया बच्चन, रानी मुखर्जी, और अभिषेक बच्चन को लगान चुनरी में दाग के लिए एक साथ कास्ट किया गया तब जया और रानी दोनों के बीच सेट पर कुछ तनाव शुरू हुआ और बहसबाजी भी हुई। आखिरकार अभिषेक और रानी के रिश्ते पर असर पड़ा।

47

दोनों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत किए बिना शूटिंग पूरी की। यह साफ था कि अभिषेक और रानी के रिश्ते पर इसका गलत प्रभाव पड़ा। जब रानी के परिवार ने बाद में बच्चन के साथ उनकी शादी के बारे में चर्चा की, तो कहा जाता है कि जया ने रानी के बारे में कुछ ऐसी बातें कीं, जो वे बर्दाश्त नहीं कर पाई थी।

57

फिर जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में रानी को नहीं बुलाया गया तो यह बात और भी स्पष्ट हो गई कि दोनों परिवारों के बीच तनाव काफी बढ़ गया होगा। जब रानी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अभिषेक के साथ उनकी दोस्ती में क्या गड़बड़ थी तो रानी ने बताया था- केवल अभिषेक ही इस बारे में बता सकते हैं।

67

आखिरकार अभिषेक और ऐश्वर्या राय शादी के बंधन में बंधे। दोनों की एक बेटी है आराध्या। आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही है। ऐश्वर्या अक्सर अपनी बेटी के साथ ही नजर आती है। इतना ही नहीं बेटी को लेकर वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी होती हैं।

77

बता दें कि अभिषेक की शादी करिशमा कपूर एक साथ भी लगभग तय हो गई थी। यहां तक कि एक इवेंट में जया ने करिश्मा ने बहू तक कहकर बुलाया था लेकिन बाद में करिश्मा की मां बबिता की वजह से बात बिगड़ गई।

 

ये भी पढ़े- बॉलीवुड एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर बालकनी में दिखाया 'प्यार', बेशर्मी की हद देख यूजर ने कहा- आपको शर्म आनी चाहिए

ये भी पढ़े- करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

ये भी पढ़े- पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

ये भी पढ़े- सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ये भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

Recommended Stories