जब आगबबूला हो गए थे Govinda, गुस्से में प्रोड्यूसर को ही जड़ दिया था थप्पड़, फिर उठाना पड़ा था 1 कदम

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुजरे जमाने के ऐसे कई स्टार्स है, जिन्हें अब फिल्मों में काम करने का कम ही मौका मिलता है। कई स्टार्स तो ऐसे भी है जिन्हें अब छोटा-मोटा रोल पाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। बात 57 साल के गोविंदा की करें तो अब वे सिल्वर स्क्रीन पर कम ही दिखाई देते हैं। हालांकि, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अभी भी काम करने के लिए तैयार है अगर उन्हें अच्छा ऑफर मिलता है तो। बता दें कि एक वक्त था जब सिर्फ गोविंदा (Govinda) का सिक्का चलता था। उन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन फिर उनका करियर ढलान पर आ गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बिहेवियर और ग्रुपिज्म की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ। इसी बीच गोविंदा से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा एक प्रोड्यूसर को थप्पड़ मारने को लेकर है।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2021 11:27 AM IST
112
जब आगबबूला हो गए थे Govinda, गुस्से में प्रोड्यूसर को ही जड़ दिया था थप्पड़, फिर उठाना पड़ा था 1 कदम

आपको बता दें कि 1986 में प्रोड्यूसर प्राण लाल मेहता की फिल्म लव 86 रिलीज हुई थी। इस फिल्म से गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने शुरू किए थे। फिल्म में गोविंदा के साथ नीलम लीड रोल में थी और फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

212

इसके बाद जब गोविंदा को प्राण लाल मेहता ने फिल्म मरते दम तक के लिए साइन किया, तब तक वो इंडस्ट्री के बड़े स्टार बन गए थे। ये वो वक्त था जब गोविंदा की लगभग सभी फिल्में हिट होने लगी थीं।

312

फिल्म मरते दम तक के हिट होने के बाद प्राण लाल मेहता ने गोविंदा को फिल्म वो फिर आएगी और जंगबाज के लिए भी साइन कर लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्म वो फिर आएगी से गोविंदा को निकालकर जावेद जाफरी को साइन कर लिया। प्रोड्यूसर की ये बात गोविंदा को बुरी लगी और उन्होंने दूसरी फिल्म जंगबाज को अपनी डेट्स देने में आनाकानी शुरू कर दी।

412

गोविंदा के इस बिहेवियर की वजह से फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार काफी परेशान होने लगे। उन्हें फिल्म की शूटिंग पूरी करनी थी और गोविंदा डेट्स देने को राजी नहीं हो रहे थे। 

512

वहीं, दूसरी और मेहुल कुमार एक और फिल्म आसमान से ऊंचा का भी डायरेक्शन कर रहे थे जिसमें जितेंद्र और राज बब्बर के साथ गोविंदा भी लीड रोल में थे। गोविंदा के बर्ताव से परेशान होकर मेहुल कुमार ने इस फिल्म में गोविंदा का रोल काफी छोटा कर दिया।

612

फिर एक दिन जब फिल्म आसमान से ऊंचा का ट्रायल शो रखा गया तो गोविंदा ने देखा कि वो इस फिल्म में सिर्फ एक जूनियर आर्टिस्ट की तरह दिख रहे हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर सुजीत कुमार से कहा कि फिल्म में उनका रोल बढ़ाया जाए लेकिन सुजीत ने गोविंदा की कोई बात नहीं मानी।

712

इसी बात को लेकर सुजीत और गोविंदा में बहस हो गई। और यह इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई पर आ गई। गोविंदा गुस्से में अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सुजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। और इसी वजह से फिल्म में गोविंदा की डबिंग एक मिमिक्री आर्टिस्ट से करवाई गई थी।

812

आपको बता दें कि गोविंदा ने पहली फिल्म तो लव 86 साइन की थी लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म इल्जाम है। इसी फिल्म की बदौलत गोविंदा में इंडस्ट्री में रातोंरात स्टार बन गए थे। इस फिल्म में उनके साथ नीलम कोठारी लीड रोल में थी।

912

गोविंदा ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। गोविंदा ने इस बात का जिक्र भी किया था 21 की उम्र में 50 दिन के अंदर उन्होंने 49 फिल्में साइन की थीं। 

1012

जब फिल्मों में करियर बनाने की सोचने वाले गोविंदा ने फिल्म डिस्को डांसर देखने के बाद घंटों डांस मूव्स की प्रैक्टिस कर अपना एक वीडियो कैसेट तैयार किया। उनका पहला जॉब एक विज्ञापन था। फिल्मों में उनका पहला रोल उनके अंकल आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में था।

1112

आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त का जब बॉलीवुड में उनका डंका बजता था। गोविंदा के इस स्टारडम से कई लोग उनसे जलने लगे थे। इसी के चलते बॉलीवुड में फैले ग्रुपिज्म और गैंग ने उन्हें निशाना बनाया और साइड कर दिया।

1212

गोविंदा ने इल्जाम, मेरा लहू, खुदगर्ज, सिंदूर, जीते है शान से, गैर कानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, घराना, पाप का अंत, हम, शोला और शबनम, जान से प्यारा, आंखे, आदमी खिलौना है, घर घर की कहानी, कुली नं. वन, हीरो नं. वन, आंटी नं. वन जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos