Gangubai Kathiawadi की रिलीज पर Alia bhatt रोड शो करती आईं नजर, काला चश्मा और सफेद साड़ी में लूटा लोगों का दिल

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) कई दिनों से  लगातार चर्चा में बनी हुई थी। आखिकार वो आज यानी 25 फरवरी को रिलीज हो गया। जिस तरह आलिया भट्ट ने गंगूबाई का किरदार निभाने के लिए जी जान लगा दिया था। ठीक उसी तरह फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Berlin International Film Festival ) से लेकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में वो इस मूवी को प्रमोट करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने जमकर इस मूवी का प्रचार किया। इतना ही नहीं फिल्म के रिलीज के दिन भी गंगूबाई बनीं आलिया भट्ट प्रमोशन के लिए अलग अंदाज के साथ रोड पर उतरीं। आइए देखते हैं आलिया भट्ट का गंगूबाई स्टाइल जो लोगों को कर रही है घायल...

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 12:54 PM IST
17
Gangubai Kathiawadi की रिलीज पर Alia bhatt रोड शो करती आईं नजर, काला चश्मा और सफेद साड़ी में लूटा लोगों का दिल

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म  'गंगूबाई काठियावाड़ी' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस मौके पर आलिया भट्ट मुंबई की सड़कों पर निकली। दर्शकों से इस फिल्म को लेकर रिव्यू पूछीं।

27

आलिया भट्ट अपने प्रमोशनल लुक को कंटिन्यू करते हुए ओपेन वैन पर अलग-अलग सिनेमाघरों के आगे से गुजरी। उन्होंने लोगों का अभिवादन गंगूबाई स्टाइल में की।
 

37

आलिया भट्ट ने हमेशा की तरह सफेद रंग की फ्लोरल साड़ी पहनी थी ।उन्होंने अपने बालों में लाल गुलाब लगाया हुआ था। लाइट मेकअप के साथ रेड लिपिस्टिक को पेयर किया था। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

47

आलिया भट्ट ने इस पूरे लुक के साथ काला चश्मा पहना था। अलग-अलग जगहों पर वो हाथ ऊपर करके लोगों को नमस्ते करती दिखाई दीं।

57

आलिया भट्ट बस के ऊपर बैठकर जब निकली तो पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई। इतना ही नहीं उनके लुक्स को देखकर लोग उन्हें देखते ही रह गए। 

67

बता दें कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मुंबई की क्वीन कही जाने वाली गंगूबाई के जीवन पर आधारित है। इस रोल में आलिया भट्ट नजर आई हैं।

77

मूवी देखने के बाद समीक्षकों और कई सेलेब्स ने भी इस फिल्म के साथ आलिया के दमदार अभिनय की तारीफ की है। कोविड के मामले कम होने के बाद यह पहली बड़े बजट की फिल्म रिलीज हुई है। अब देखना है कि फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।

और पढ़ें:

RUSSIA की ये सुपरमॉडल्स जब रैंप पर करती हैं कैटवॉक, फिगर देख मर मिटते हैं फैंस

Russia Ukraine War: यूक्रेन को देख प्रियंका चोपड़ा का झलका दर्द, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात

बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची KAREENA KAPOOR, भागता-दौड़ता दिखा TAIMUR ALI KHAN

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos