कुशाल टंडन ने कहा- दोस्तों, क्या चांस बना है। मैं एक जगह जा रहा हूं और देखिए मुझे फ्लाइट में अपनी एक पुरानी अच्छी दोस्त मिली, जिसकी हाल ही में शादी हुई है। वह मेरे बराबर में बैठी है। ये बाई चांस हुआ है कि हम दोनों मिले हैं, मैं उसे घूर नहीं कर रहा था।