मुंबई. गौहर खान (gauahar khan) अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार (zaid darbar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। दोनों 25 दिसंबर को एक -दूसरे के हो गए। गौहर-जैद की शादी के फंक्शन 4 दिन चले। चारों दिन के फंक्शन्स की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। गौहर खान का निकाह वाले दिन ही ग्रैंड रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था। इस रिसेप्शन में फैमिली फ्रेंड्स के अलावा बॉलीवुड और टीवी से जुड़े कुछ सेलेब्स भी शामिल हुए थे। शादी के 4 दिन गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर पति जैद के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। दोनों ही फोटो में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है। जैद की टी शर्ट पर हबी लिखा है और गौहर की टी शर्ट पर वाइफी लिखा है। फोटोज के कैप्शन में गौहर खान ने ब्लैक कलर की हार्ट इमोजी बनाई।