गौहर खान ने प्रेग्नेंसी की खबर भी अपने चाहनेवालों को एक अनोखे तरीके सी दीं। उन्होंने कार्टून के जरिए नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी सुनाईं। अदाकारा ने 25 दिसंबर 2020 को ज़ैद दरबार से निकाह किया था। शादी की सालगिरह के पांचदिन पहले उन्होंने इस गुडन्यूज को शेयर किया है।