11 साल छोटे होने वाले पति की बाहों में खुश दिखीं गौहर खान, लहंगे में नजर आईं बेहद खूबसूरत, PHOTOS

Published : Dec 01, 2020, 01:39 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 04:14 PM IST

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 7 (bigg boss 7) की विनर रह चुकीं गौहर खान (gauhar khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब वो जल्द ही अपने 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकाह करने जा रही हैं। ऐसे में उन्होंने शादी से पहले होने वाले शौहर जैद दरबार के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में ये कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। जैद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो...  

PREV
18
11 साल छोटे होने वाले पति की बाहों में खुश दिखीं गौहर खान, लहंगे में नजर आईं बेहद खूबसूरत, PHOTOS

गौहर खान के 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर गौहर खान के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में निकाह की तारीख लिखी है, '25 दिसंबर।' 

28

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में गौहर अपना लहंगा फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जैद की बाहों में वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। वहीं, अगर जैद की बात की जाए तो वो कुर्ता पायजामा के साथ डिजाइनिंग जवाहर कोटी में नजर आ रहे हैं। 

38

गौहर और जैद साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं। उनकी जोड़ी की फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ भी कर रहे हैं। सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से राय रखने वाली गौहर की जैद के साथ सगाई हो चुकी है और शादी की तमाम तैयारियां भो हो चुकी हैं।

48

कोरोना महामारी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इनकी शादी को काफी प्राइवेट रखा गया है। इनकी प्राइवेट सेरेमनी में केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। 

58

जैद दरबार संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। जैद और गौहर की सगाई नवंबर के महीने में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि इनके निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी।

68

बता दें कि इससे पहले गौहर खान का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन (kushal tandon) के साथ जुड़ा था। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस 7 से हुई थी। उन्होंने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका रिश्ता टूट गया था। हालांकि, उनके बीच ब्रेकअप अच्छे नोट पर नहीं हुआ था।
 

78

दोनों के बीच खूब विवाद भी हुआ था। लेकिन, अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और पुरानी बातों को भुला चुके हैं। गौहर के वर्कफ्रंट की बात जाए तो वो 2018 में आई फिल्म 'बेगम जान' (begum jaan) में नजर आई थीं। 

88

इसके अलावा वो बिग बॉस के 14वें सीजन में भी फैंस को एंटरटेन करते नजर आई थीं। 

Recommended Stories