बता दें कि मेहंदी सेरेमनी में गौहर ने 4 साल पुरानी ड्रेस पहनी थी। इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज शेयर की है और बताया है कि इस खास मौके पर उन्होंने भाई असद की 4 साल पहले गिफ्ट की ड्रेस पहनी है। गौहर ने फोटो शेयर कर लिखा- मेहंदी की रात आई, जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो 4 साल पहले भाई असद खान ने गिफ्ट की थी। इसके लिए उनका थैंक्यू।