जैमिनी गणेशन की पहली और इकलौती पत्नी अलामेलु से चार बेटियां हुईं, जिनमें से तीन (रेवती, कमला, जयलक्ष्मी) डॉक्टर और एक (नारायणी) जर्नलिस्ट हैं। वहीं पुष्पावली से दो बेटियां हुईं, जिनमें से रेखा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जबकि दूसरी बेटी राधा तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। राधा शादी के बाद US में शिफ्ट हो गईं।