Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

Published : Nov 16, 2021, 07:07 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की डार्क ब्यूटी रेखा (Rekha) के पिता जैमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) अगर आज जिंदा होते तो 101 साल के हो गए होते। 17 नवंबर, 1920 को तमिलनाडु के पुड्डूकोट्टई में जन्में जैमिनी गणेशन का असली नाम रामासामी गणेशन था। उन्होंने करियर की शुरुआत 1947 में तमिल फिल्म 'मिस मालिनी' से की थी। वहीं आखिरी बार वो 1996 में फिल्म 'अव्वई शनमुगी' में नजर आए थे। रेखा के पिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। उनके 4 महिलाओं से रिलेशन थे, जिनमें से सिर्फ एक से ही उन्होंने शादी की थी। जैमिनी गणेशन की एक ही लीगल पत्नी.. 

PREV
17
Gemini Ganesan Birthday: 4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के संबंध, आखिरी पार्टनर जूलियाना से थे 36 साल बड़े

रेखा के पिता जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे। 1940 में महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अलामेलु से शादी की थी। कहा जाता है कि वे उनकी पहली और इकलौती लीगल पत्नी हैं। 

27

इसके बाद उनके एक्ट्रेस पुष्पावली, सावित्री और जूलियाना से रिलेशनशिप रहा। खबरों की मानें तो उनकी जिंदगी में आईं आखिरी महिला जूलियाना थीं। कहते हैं कि जूलियाना उम्र में रेखा के पिता से 36 साल छोटी थीं।

37

रेखा की मां पुष्पावली भी एक्ट्रेस थीं। फिल्मों के दौरान ही पुष्पावली और जैमिनी गणेशन का अफेयर शुरू हुआ। हालांकि उन्होंने कभी शादी नहीं की लेकिन कपल की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा। रेखा के अपने पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे लेकिन अपनी बहनों के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग है।

47

रेखा के अलावा जैमिनी गणेशन की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं। इनके नाम विजया चामुंडेश्वरी, सतीश कुमार, राधा उस्मान सैयद, रेवती स्वामीनाथन, कमला सेलवराज, नारायणी गणेश और जया श्रीधर हैं।

57

रेखा के पिता की पहली पत्नी अलामेलु से चार बेटिया हैं। इसके बाद दूसरी पार्टनर पुष्पावली से दो बेटियां रेखा और राधा हैं। इसके बाद तीसरी पार्टनर सावित्री से एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और एक बेटा सतीश कुमार हैं। सतीश कुमार की शादी प्रसन्ना से हुई है और उनका एक बेटा प्रद्युम्न है।

67

जैमिनी गणेशन की पहली और इकलौती पत्नी अलामेलु से चार बेटियां हुईं, जिनमें से तीन (रेवती, कमला, जयलक्ष्मी) डॉक्टर और एक (नारायणी) जर्नलिस्ट हैं। वहीं पुष्पावली से दो बेटियां हुईं, जिनमें से रेखा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जबकि दूसरी बेटी राधा तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। राधा शादी के बाद US में शिफ्ट हो गईं।  

77

वहीं रेखा के पिता जैमिनी गणेशन की तीसरी पार्टनर सावित्री से दो संतानें हुईं। बेटी विजया चामुंडेश्वरी, जो फिजियोथरेपिस्ट हैं और बेटा सतीश कुमार, जो कि अब अब्रॉड में सेटल है। कहते हैं कि रेखा बिन ब्याही मां की संतान हैं। 

ये भी पढ़ें -

Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन

Meenakshi Sheshadri Birthday: Sunny Deol की एक्ट्रेस से एकतरफा प्यार करता था ये सिंगर, दे दिया था बीवी को तलाक

दूसरी पत्नी को तलाक देने के बाद Aamir Khan को आई पहली बीवी की याद, घर के बाहर ऐसी हालत में आए नजर, ये भी दिखे

Raja Hindustani @ 25: कांपते हुए Karisma Kapoor ने किया था इन्हें Kiss, इसके पीछे थी चौंकाने वाली वजह

क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories