एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) क्रिकेटर केएल राहुल ( KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। खबरों की मानें तो वेडिंग फंक्शन 21 से 23 जनवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। ताजा जानकारी की मानें तो अथिया-राहुल की वेडिंग एक इंटीमेट फेट होगी, जिसमें परिवार के खास और बहुत ही करीबी लोग शामिल होंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस शादी में किसी भी बॉलीवुड स्टार को इन्वाइट नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कि अथिया की शादी पापा सुनील के 17 साल पुराने खंडाला वाले फार्महाउस में होगी। उनका यह फार्महाउस बेहद लग्जीरियस और आलीशान हैं। इस मौके पर आपको शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस की इनसाइड फोटोज दिखाने जा रहे हैं, देखें नीचे...
बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की शादी उनके खंडाला वाले फार्महाउस में होगी। यह फार्महाउस करीब 6200 वर्गफीट में फैला है और अंदर से दिखने में काफी लग्जीरियस है।
28
इस फार्महाउस में एक प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल, 5 बेडरूम डबल, डबल हाइट का लिविंग रूम है। हर बेडरूम का का इंटीरियर देखने लायक है।
38
सुनील शेट्टी के इस फार्महाउस की खास चीज यह है कि इसका डाइनिंग रूम पूल से लगा हुआ है। सेलेब्स डाइनिंग करते वक्त बाहर का नजारा भी देख सकते हैं।
48
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फार्महाउस को नेचुरल ब्यूटी को ध्यान में रखकर किया गया है। इसे डजाइन करते वक्त इंटीरियर का खासतौर पर ध्यान रखा गया।
58
फार्महाउस के एरिया को डिजाइन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा ओपन एरिया हो। इसमें पूल स्पेज काफी बड़ा रखा गया है।
68
आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फार्महाउस का आर्किटेक्ट जॉन अब्राहम के भाई एलन अब्राहम ने डिजाइन किया। इतना ही नहीं इसका इंटीरियर और फर्नीचर माना शेट्टी ने तैयार किया है।
78
सुनील शेट्टी को कुत्ते पालने का काफी शौक है। उन्होंने अपने फार्महाउस पर भी ढेरों कुत्ते पाल रखे है। वह जब भी यहां आते हैं, अपने पेट्स के साथ टाइम स्पेंड करते हैं।
88
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। अब दोनों ही अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जा रहे है। शादी के बाद वह मुंबई में अपने नए घर में रहेंगे।