पहली मुलाकात में ही इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे गोविंदा, इसके चलते तोड़ दी थी सगाई

Published : Dec 21, 2019, 09:08 AM ISTUpdated : Dec 21, 2019, 09:10 AM IST

मुंबई. 80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले एक्टर गोविंदा शनिवार को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था। गोविंदा उस दौर के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी एक्टिंग और डांस का दीवानगी आज भी लोगों के बीच देखने के लिए मिलती है। गोविंदा ने कॉमेडी से लेकर एक्शन और लव ट्राएंगल की फिल्में भी की हैं। गोविंदा की पर्सनल जिंदगी भी उनकी फिल्मों की तहर ही काफी चर्चा में रही है। आज वो भले ही सुनीता के पति हैं लेकिन शादी से पहले गोविंदा का नाम एक्ट्रेस नीलम के साथ भी जुड़ चुका है। 

PREV
15
पहली मुलाकात में ही इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे गोविंदा, इसके चलते तोड़ दी थी सगाई
गोविंदा और नीलम को लेकर कहा जाता है कि गोविंदा को जब नीलम से प्यार हुआ तो वो सुनीता को डेट कर रहे थे और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन, नीलम से नजदीकियां बढ़ने के बाद गोविंदा ने सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी। हालांकि, बाद में जब गोविंदा की मां को इस बात का पता चला तो उन्होंने एक्टर से यही कहा कि अगर उन्होंने सुनीता जुबान दी थी तो वो उसी पर ही अटल रहें। नीलम से शादी नहीं हो सकती है।
25
गोविंदा की मां ने जब उन्हें ये वादा याद दिलाया तो उन्हें सुनीता से ही शादी करनी पड़ी और चाह कर भी वो नीलम से शादी नहीं कर पाए। नीलम और गोविंदा की जब मुलाकात हुई तो एक्ट्रेस की तरह ही गोविंदा भी इंडस्ट्री में नए थे। एक्ट्रेस से पहली मुलाकात में ही गोविंदा उन्हें दिल दे बैठे थे। दोनों ने साथ में 10 फिल्में की उनमें से 6 हिट रही थीं।
35
गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नीलम से उनकी पहली मुलाकात पन्नालाल मेहरा के ऑफिस पर हुई थी। एक्ट्रेस ने उन्हें हैलो बोला और उस वक्त अंग्रेजी में गोविंदा का हाथ थोड़ा तंग था, जिसके कारण वो उनसे बात करने से हिचकिचा रहे थे। इतना ही नहीं, उन्हें इस बात का भी डर सता रहा था कि वो एक्ट्रेस से फिल्म के सेट पर कैसे बात करेंगे। बावजूद इसके वो नीलम को ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते थे।
45
गोविंदा घर में भी नीलम की ही बातें किया करते थे, जिसके चलते कई बार तो सुनीता से उनका झगड़ा भी हो जाता था। क्योंकि वो सुनीता को बार-बार नीलम जैसी बनने के लिए कहते थे। एक बार तो गोविंदा की इन्हीं सब बातों से परेशान होकर सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कह दिया था, जिससे गोविंदा अग्रेसिव तक हो गए थे और उन्होंने सुनीता के साथ सगाई तक तोड़ दी थी। इसके साथ ही गोविंदा ने इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता भी यही चाहते थे कि वो नीलम से ही शादी करें क्योंकि एक्टर के पिता नीलम को बहुत पसंद करते थे। लेकिन उनकी मां का मानना था कि उन्होंने सुनीता को जुबान दी है तो वो शादी उन्हीं से करें।
55
इसके बाद गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता से शादी रचा ली थी। लेकिन नीलम इसके कई साल बाद तक कुंवारी रहीं। 2011 में नीलम ने एक्टर समीर सोनी से शादी कर ली।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories