26 साल में इतनी बदल गई Coolie No.1 की स्टारकास्ट, किसी को नहीं मिल रहा काम तो कोई दुनिया में नहीं

Published : Jun 30, 2021, 04:17 PM IST

मुंबई. डायरेक्टर डेविड धवन ( David Dhawan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुली नं. वन (Coolie No. 1) की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए है। फिल्म 30 जून, 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म में गोविंदा (Govinda), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), हरीश कुमार ( Harish Kumar), कादर खान ( Kader Khan), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) लीड रोल में थे। बता दें कि 90 के दशक मे 3.60 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 21 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 26 सालों में फिल्म की स्टारकास्ट का लुक काफी बदल चुका है। यहां तक कि कुछ लोग अब जहां फिल्मों से दूर हैं, वहीं फिल्म से जुड़े कई स्टार्स अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। नीचे देखे आखिर अब कैसी दिखने लगी है कुली नं. 1 की स्टार कास्ट...

PREV
19
26 साल में इतनी बदल गई Coolie No.1 की स्टारकास्ट, किसी को नहीं मिल रहा काम तो कोई दुनिया में नहीं

करिश्मा कपूर
कैरेक्टर : मालती

करिश्मा कपूर फिलहाल फिल्मों से दूर अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। वो 2018 में फिल्म जीरो में कैमियों रोल में दिखी थीं। इसके बाद 2020 में उन्होंने डिजीटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया और वेब सीरिज 'मेंटलहुड' में नजर आई थीं।

29

गोविंदा
कैरेक्टर : राजू कुली

गोविंदा आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे। गोविंदा के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, वे फिल्में करने में इच्छुक है।

39

हरीश कुमार
कैरेक्टर : दीपक 

हरीश कुमार आखिरी बार 1997 में आई कन्नड़ फिल्म 'लाली' में नजर आए थे। हरीश लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। 2003 में हरीश ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'काश : हमारा दिल पागल न होता' बनाई। बता दें कि मोटापे की वजह से उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली है।
 

49

कंचन
कैरेक्टर : शालिनी

कंचन आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'मोहब्बत और जंग' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने बिजली का किरदार निभाया था। कंचन ने कई तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। इनके पास भी किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

59

कादर खान
कैरेक्टर : होशियारचंद

कादर खान आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'अमन के फरिश्ते' में नजर आए थे। इसमें उन्होंने कर्नल रंजीत का किरदार निभाया था। हालांकि 31 दिसंबर, 2018 को 81 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए।

69

शक्ति कपूर
कैरेक्टर : गोवर्धन मामा

शक्ति कपूर अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं। वो जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी और परेश रावल लीड रोल में है।

79

सदाशिव अमरापुरकर
कैरेक्टर : पंडित शादीराम घरजोड़े

सदाशिव अमरापुरकर ने इस फिल्म में पंडित शादीराम घरजोड़े का कॉमिक कैरेक्टर प्ले किया था। हालांकि 3 नवंबर 2014 को 64 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

89

टीकू तलसानिया
कैरेक्टर : पुलिस इंस्पेक्टर पांडे

टीकू तलसानिया फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वो आखिरी बार 2017 में आई फिल्म 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' में नजर आए थे। टीकू की बेटी शिखा तलसानिया फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं। 

99

कुलभूषण खरबंदा
कैरेक्टर : गजेन्द्र प्रताप सिंह

कुलभूषण खरबंदा 76 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्हें हाल ही में आई वेब सीरिज 'मिर्जापुर' में देखा गया है। इसके अलावा वो अपकमिंग मूवी 'अ सूटेबल ब्वॉय' में भी काम कर रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories