मुंबई. गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) मर्डर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने रऊफ मर्चेंट की सजा को बरकरार रखा है। उसे सेशन कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। वहीं, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को मामले में बरी कर दिया गया है। कोर्ट को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। बता दें कि 1956 में दिल्ली में जन्में गुलशन कुमार बचपन में पिता के साथ जूस बेचने के काम करते थे। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने ठेले पर कैसेट्स बेचना शुरू कर दी। यहीं से उनके अंदर संगीत को लेकर दिलचस्पी जगी। इसके बाद उन्होंने आगे चलकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया और सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज के नाम से अपनी कंपनी शुरू की, जिसे टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है। आज ये कंपनी कई फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और इसको गुलशन के बेटे भूषण कुमार संभाल रहे हैं। नीचे पढ़े गुलशन कुमार की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...