एक इंटरव्यू के दौरान मीजान ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की थी। मीजान से पूछा गया था अगर आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मीजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे।