शादी के 6 दिन बाद कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी ने पति से लगवाया झाड़ू पोछा, सामने आई फोटो

Published : Feb 06, 2020, 04:11 PM IST

मुंबई. पंजाबी सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरिक ने एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से 31 जनवरी को शादी की। सिमरन एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पूर्व मिस इंडिया भी हैं। गुरिक मान ने माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पत्नी के साथ सात फेरे लिए। अब सोशल मीडिया पर शादी के 6 दिन बाद गुरदास मान के बेटे की पत्नी के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। 

PREV
16
शादी के 6 दिन बाद कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी ने पति से लगवाया झाड़ू पोछा, सामने आई फोटो
वायरल हो रही फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि सिमरन और गुरिक किचन में हैं और सिमरन खाना बना रही हैं। वहीं, गुरिक किचन में सफाई करते हु्ए दिखाई दे रहे हैं।
26
सिमरन ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा, 'हैपिली मैरिड।'
36
सिमरन और गुरिक की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने उनकी इस फोटो पर मजे लेते हुए कहा, 'बधाई हो, फोटो में नजर आ रहा इंसान लकी है।' वहीं, एक फैन ने लिखा, 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।'
46
गुरिक और सिमरन एक-दूसरे के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया था।
56
गुरिक की शादी में सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि जिस गुरुद्वारे में गुरदास मान ने शादी की थी उसी में बेटे ने भी शादी की।
66
बता दें, सिमरन कौर मुंडी कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में उनकी पत्नी का रोल प्ले कर चुकी हैं।

Recommended Stories