Helly Shah ने कराया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस देख फैंस की रुकी सांसें

Published : Mar 12, 2022, 10:03 PM IST

मुंबई. 'स्वरागिनी' फेम हेली शाह (Helly Shah) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुश करती रहती हैं। हेली के लाखों चाहनेवाले हैं। अभिनेत्री ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में तस्वीरें पोस्ट करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने बोल्डनेस की हर हद तोड़ दी। हाल ही में उन्होंने बेहद ही ग्लैमरस फोटोशूट कराया है जिसे देखकर फैंस की सांसे रुक गई हैं। आइए नीचे देखते हैं हेली शाह की तस्वीरें...

PREV
18
Helly Shah ने कराया अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस देख फैंस की रुकी सांसें

हेली शाह ने ब्लैक कलर के बिकिनी में फोटोशूट कराया। उन्होंने बिकिनी के ऊपर ट्रांसपेरेंट कपड़ा डाल रखा था। उन्हें देखकर 90 के दशक की अभिनेत्रियों की हॉट लुक्स याद आ जाती है। 

28

हेली शाह गीले बालों, चमकीली लिपस्टिक और स्मोकी निगाहों से फैंस को दीवाना बनाती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने मासूम से दिखने वाले चेहरे को बोल्ड लुक्स देने की कोशिश की है।  

38

हेली ने ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ मैचिंक हाई-वेस्ट टॉप पहन रखा है। एक्ट्रेस ने थोड़ा सा छिपाने के लिए श्रग का इस्तेमाल किया है। अपने गीले बालों के चेहरे पर गिरने के साथ, वह सिज़लिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं।

48

हेली शाह हमेशा से ही अपनी क्यूट चुलबुली छवि के लिए जानी जाती हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपनी इस छवि से बाहर निकलकर सेक्सी दिखना चाहती हैं।

58

हेली ने ब्लैक बिकिनी टॉप के साथ मैचिंक हाई-वेस्ट टॉप पहन रखा है। एक्ट्रेस ने थोड़ा सा छिपाने के लिए श्रग का इस्तेमाल किया है। अपने गीले बालों के चेहरे पर गिरने के साथ, वह सिज़लिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं।

68

कहने की जरूरत नहीं है कि तस्वीरों ने हेली को वायरल कर दिया है।  मानसी श्रीवास्तव, विधि पांड्या, कृतिका राव, मनस्वी वशिष्ठ और तान्या शर्मा ने अभिनेत्री के लिए फायर इमोजी शेयर किया। फैंस भी अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कोई उन्हें हॉट बोल रहा है तो कोई ग्लैमरस। 

78

हेली शाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो  स्वरगिनी, इश्क मैं मरजावां 2, सूफियाना इश्क मेरा, देवांशी  समेत कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं।  वह एक दशक से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। 

Recommended Stories