कहने की जरूरत नहीं है कि तस्वीरों ने हेली को वायरल कर दिया है। मानसी श्रीवास्तव, विधि पांड्या, कृतिका राव, मनस्वी वशिष्ठ और तान्या शर्मा ने अभिनेत्री के लिए फायर इमोजी शेयर किया। फैंस भी अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कोई उन्हें हॉट बोल रहा है तो कोई ग्लैमरस।