खबरों की मानें तो इसके बाद हेमा और मिथुन में खूब बहस हुई थी। हेमा ने फिल्म के डायरेक्टर को भी खूब सुनाया था। उन्होंने कहा कि जब ये सीन्स दिखाने ही नहीं थे तो इनको फिल्माया क्यों था। उन्होंने इसकी तुलना शोषण तक से कर दी थी। हेमा मालिनी ने इसकी शिकायत एक्टर राजकुमार से भी की थी। राजकुमार उन दिनों हेमा मालिनी को पसंद करते थे, लेकिन वे उनसे अपने दिल की बात कह नहीं पाए थे।