हेमा मालिनी से सिर्फ 8 साल छोटे हैं सनी, इस वजह से सनी-बॉबी की सौतेली मां से बिल्कुल नहीं बनती
मुंबई। बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी 71 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के अम्मनकुडी में जन्मीं हेमा ने 1963 में तमिल फिल्म 'इधु साथियम' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फैमिली की बात करें तो हेमा मालिनी के सौतेले बेटे यानी सनी देओल उनसे उम्र में महज 8 साल छोटे हैं। हेमा जहां 71 की हो चुकी हैं तो सनी देओल खुद 63 साल के हो चुके हैं। वैसे, बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी के रिश्तों की बात करें तो इनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती।
Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 9:18 PM / Updated: Oct 16 2019, 11:03 AM IST
इस वजह से हेमा मालिनी और सनी देओल की नहीं बनती : दरअसल, धर्मेन्द्र ने जबसे हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है, तभी से उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों सनी और बॉबी की हेमा से नहीं बनती है। हालांकि सनी और हेमा मालिनी के रिश्तों में दरार तब और बढ़ गई, जब हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ईशा की शादी में सनी और बॉबी को इनवाइट किया, लेकिन दोनों ही इस शादी में नहीं पहुंचे थे। इतना ही नहीं, हेमा मालिनी ने भी शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि सनी और बॉबी मां प्रकाश कौर के बेहद करीब हैं और उन्हीं के कहने पर वो ईशा की शादी में शामिल नहीं हुए थे।
रक्षाबंधन पर भी कभी ईशा के साथ नहीं दिखते सनी-बॉबी : हेमा मालिनी की अपने सौतेले बच्चों से बिल्कुल नहीं बनती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि न तो रक्षा बंधन के दौरान कभी इस तरह की खबर आई कि सनी और बॉबी ने ईशा और अहाना से राखी बंधवाई और न ही वे अपनी सौतेली बहनों की शादी में शरीक हुए थे। हालांकि, हेमा ने कभी खुलकर सनी-बॉबी के बारे में कुछ नहीं कहा है।
जब ईशा ने फोन कर मांगी थी सनी देओल से मदद : राम कमल मुखर्जी की बुक 'हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' के मुताबिक, धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर में कदम रखने वाली ईशा हेमा मालिनी की इकलौती फैमिली मेंबर हैं। बात तब की है, जब धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल बहुत बीमार थे। वो बिस्तर पर थे और ईशा अपने चाचा को देखना चाहती थीं। बुक में ईशा के हवाले से लिखा है, "मैं चाचा से मिलना चाहती थी क्योंकि वो मुझे और अहाना को बहुत चाहते थे और हम भी अभय के बेहद क्लोज थे।" ईशा ने आगे कहा, "हमारे पास उनके घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वो अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहां मिलकर आ जाते। इसलिए मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने उनसे मिलने की पूरी व्यवस्था करा दी।"
ईशा को पापा के घर जाने में 34 साल लग गए : किताब के मुताबिक, हेमा मालिनी शादी के बाद कभी धर्मेंद्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं। दरअसल, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की थी, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली (पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे) को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं। बुक में यह भी लिखा है कि हेमा का बंगला आदित्य धर्मेंद्र के 11th रोड हाउस से 5 मिनट की दूरी पर है। लेकिन उनकी बेटी ईशा को वहां तक पहुंचने में करीब 34 साल लग गए। ईशा का जन्म 1981 में हुआ था और वो अपने पापा के घर 2015 में गईं।
धर्मेन्द्र की पहली पत्नी से भी मिली थीं ईशा : इस विजिट के दौरान ईशा ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी पहली बार मुलाकात की थी। ईशा के मुताबिक, "मैंने उनके पैर छुए और वे मुझे आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं। बता दें कि कुछ महीनों तक बीमार रहने के बाद 23 अक्टूबर, 2015 को अभय देओल के पिता अजीत सिंह देओल का निधन हो गया था।