जिस घर में अकेली रहती है हेमा मालिनी उस बंगले को 30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा था

मुंबई. ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (hema malini) 72 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को अमंकुदी तमिलनाडु में हुआ था। हेमा ने कई ब्लॉबस्टर फिल्मों में काम किया है। और इस उम्र में भी वे एक्टिव है। हेमा बेहतरीन क्लासिकल डांसर है और दुनियाभर में अपने स्टेज शोज करती रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनको पहला मौका फिल्म 'सपनों का सौदागर' (1968) में मिला। इस फिल्म में उनके हीरो राज कपूर थे, जो उस वक्त उनसे दोगुनी उम्र के थे। वैसे, आपको बता कि मुंबई, गोरेगांव ईस्ट में उनका शानदार बंगला है। इस आलीशान बंगले में फिलहाल अकेली ही रहती है। हेमा मथुरा से सांसद है इसलिए उन्होंने यहां भी एक घर खरीदा है, जहां कई बार वे अपना वक्त गुजारती है। आइए, आपको दिखाते हैं अंदर से कैसा दिखता है हेमा मालिनी का बंगला...

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 12:19 PM IST / Updated: Oct 19 2020, 10:42 AM IST
112
जिस घर में अकेली रहती है हेमा मालिनी उस बंगले को  30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा था

खबरों की मानें तो उन्होंने ये बंगला 30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा है। हालांकि, दोनों बेटियों की शादी के बाद अब हेमा इस बंगले में अकेले ही रहती है। पति धर्मेंद्र उनके साथ नहीं रहते। हां, वे पत्नी के बुलाने कभी-कभार घर आ जाते हैं।

212

हेमा ने अपने घर को ट्रेडिशनल तरीके से सजा रखा है। घर में हर चीज बहुत ही सलीके से रखी गई हैं।

312

हेमा के घर की दीवारों पर बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स देखने को मिलती है। 

412

सीटिंग से लेकर ड्राइंग रूम तक बड़े-बड़े अलग-अलग रंगों के सोफे लगा रखे हैं। हेमा के घर में एक शानदार पूजा घर भी है। 

512

घर में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से दिखाई देता है। 

612

हेमा को अपने डॉगी से भी बहुत प्यार है। वे अपने हाथों से उसे खाना खिलाती है।

712

हेमा का घर अंदर से जितना खुबसूरत है बाहर से उतना ही शानदार है। 

812

हेमा ने अपनी दोनों बेटियों की शादी इसी बंगले में की थी।

912

बता दें कि जब हेमा दसवीं क्लास में पढ़ती थी तभी से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे। 

1012

अपने करियर के आरंभ में ही हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ 'तुम हसीं मैं जवां' (1969), शराफत (1969), नया जमाना (1971) जैसी कुछ फिल्में कीं। ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया। 

1112

हेमा ने दिल आशना है नामक फिल्म निर्देशित की थी और शाहरुख खान को इस फिल्म के जरिए उन्होंने अवसर दिया।

1212

एक्ट्रेस होने के अलावा हेमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं। भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडिसी में उन्होंने विधिवत प्रशिक्षण लिया है और देश-विदेश में कई स्टेज शो पेश किए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos