हेमा मालिनी को पहला मौका फिल्म 'सपनों का सौदागर' (1968) में मिला। हेमा के हीरो शौ-मैन राजकपूर थे जो उम्र के मामले में हेमा से बहुत बड़े थे। इसके अलावा उन्होंने सीता और गीता, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, चाचा भतीजा, शराफत, ड्रीम गर्ल, अंदाज, धर्मात्मा, प्रेम नगर, सत्ते पे सत्ता, नसीब, बागवान जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।