हेमा मालिनी ने बेटी के जन्मदिन पर घर में किया हवन, लेकिन लाडली को बधाई देने इसलिए नहीं आए पापा धर्मेंद्र

मुंबई. धर्मेंद्र (dharmendra) और हेमा मालिनी (hema malini) की बड़ी बेटी ईशा देओल (esha deo) 39 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 नवंबर, 1981 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी ईशा का फिल्मी सफर खास नहीं रहा। एक्टिंग में सफलता नहीं मिलने की वजह से उन्होंने ये लाइन छोड़ दी। वे काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रही है। आपको बता दें कि बेटी के जन्मदिन के मौके हेमा मालिनी ने घर पर हवन और पूजा की। हेमा ने खुद बेटी के लिए हवन किया और भगवान से उसकी खुशहाली की प्रार्थना की। ईशा ने मां के साथ वाली फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। जन्मदिन के मौके ईशा की कुछ रियर फोटोज भी सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने मम्मी-पापा के साथ नजर आ रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2020 8:35 AM IST / Updated: Nov 10 2020, 10:05 AM IST

19
हेमा मालिनी ने बेटी के जन्मदिन पर घर में किया हवन, लेकिन लाडली को बधाई देने इसलिए नहीं आए पापा धर्मेंद्र

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा- आज ईशा का बर्थडे है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हमेशा खुश रहे। जैसा कि हम हर साल करते हैं, हमने घर पर एक छोटा-सा हवन किया और हमारे पुजारी के ऑनलाइन निर्देशों के अनुसार हम दोनों ने पूजा की। मेरे बच्ची ईशा, तुम्हें प्यार।

29

ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर जन्मदिन की बधाई देने वालों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा- प्यार से भरा एक दिल, कृतज्ञता से भरी आत्मा। यह मैं हूं। चूंकि, मैं एक साल अधिक समझदार, मजबूत और फिट हो गयी हूं, मैं आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए अपने जन्मदिन पर ही नहीं, हर रोज़ शुक्रिया कहना चाहती हूं। आप सबके लिए मेरी यही शुभकामना है कि खुश और स्वस्थ रहें।

39

बता दें कि इस हवन-पूजन में ईशा के पापा धर्मेंद्र शामिल नहीं हो पाए थे। दरअसल, धर्मेंद्र इन दिनों अपने लोनावला वाले फार्महाउस में वक्त गुजार रहे हैं। बीते दिनों वे पत्नी हेमा मालिनी और बेटे सनी देओल का जन्मदिन मनाने लोनावला से मुंबई आए थे। 84 साल के धर्मेंद्र उम्र और स्वास्थ को देखकर बार-बार लंबा सफर करने में असमर्थ है और इसी वजह से वे बेटी के जन्मदिन पर हुई पूजा में शामिल नहीं हो पाए। 
 

49

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ईशा एक एथलीट रही हैं। यही वजह है कि आदित्य चोपड़ा ने उन्हें 2004 में आई अपनी फिल्म धूम में कास्ट किया था। इस फिल्म के लिए ईशा पहली पसंद थीं और वह आदित्य द्वारा उनपर दिखाए गए विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरीं। पहली बार इस फिल्म में ईशा का अलग रूप भी देखने को मिला, जो काफी गलैमरस था।

59

ईशा भले ही बॉलीवुड में लंबे समय तक टिक नहीं पाईं, लेकिन वह मां हेमा के साथ स्टेज परफोर्मेंस देती रहती हैं। मां की तरह ईशा भी एक अच्छी क्लासिकल डांसर हैं।

69

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें। इसका खुलासा एक बार हेमा मालिनी ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर किया था। पर बेटी की जिद के आगे धर्मेंद्र की एक नहीं चली। ईशा ने बहुत ही आसानी से धर्मेंद्र को इसके लिए राजी कर लिया था।

79

ईशा ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं कीं। उनकी यादगार फिल्मों में धूम के अलावा सलमान खान के साथ नो एंट्री है। 

89

2018 में ईशा शॉर्ट फिल्म केकवॉक में नजर आई थीं। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी आखिरी फिल्म टेल मी ओ खुदा है, जो 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हेमा मालिनी ने डायरेक्ट किया था, जबकि धर्मेंद्र, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना लीड रोल्स में थे। 

99

2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की। कपल की दो बेटियां राध्या और मियारा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos