जब एक फ्रेम में दिखी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

मुंबई. बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली हेमा मालिनी (Hema Malini) 73 साल की हो गई हैं। 16 अक्टूबर, 1948 को चेन्नई के पास अम्मनकुड़ी में जन्मी हेमा ने दुनिया की परवाह किए बगैर शादीशुदा धर्मेंद्र (Dharmendra) संग 7 फेरे लिए और उनकी दूसरी पत्नी थी। ये कदम उन्होंने अपने करियर के पीक टाइम पर उठाया था। उनके जन्मदिन के मौके पर एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें धर्मेंद्र की दोनों पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) और हेमा मालिनी एक साथ नजर आ रही है। फोटो में हेमा, प्रकाश कौर के बगल में खड़ी बेहद खुश नजर आ रही है। ये फोटो किसी फंक्शन का है, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। नीचे पढ़ें धर्मेंद्र की दोनों पत्नी और उनके रिश्ते को लेकर कुछ खास बातें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 3:59 AM IST / Updated: Oct 17 2021, 09:03 AM IST
18
जब एक फ्रेम में दिखी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी

शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोह में मिली थीं। लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हेमा ने बताया था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। 

28

हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र ने 2 शादियां की और वो पिछले कई सालों से दोनों पत्नियों के साथ बैलेंस बनाकर चल रहे हैं। धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी। 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें 4 बच्चे अजय सिंह यानी की सनी देओल, विजय सिंह यानी बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, अजेता हैं।

38

धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से 2 मई, 1980 को की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। ईशा और आहना। ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फिलहाल अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रही हैं और फिल्मों से दूर हैं। वहीं, आहना ने कभी भी फिल्मों में काम करने की नहीं सोची। वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर है।

48

हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र की लाइफ में कई सारी समस्याएं आईं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी पहली पत्नी से बिना तलाक लिए ही की थी और इसके लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था।

58

हेमा मालिनी ने कहा था कि शादी के बाद उन्हें और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला। हेमा से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा है जो वो बदलना चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा था- मुझे नहीं लगता मुझे कुछ भी बदलना है।

68

हेमा ने बताया- जो भी समय हमने साथ बिताया है वो बहुत खास है और मेरे लिए कीमती हैं। हम जब कभी साथ रहे मैंने उन्हें कभी ये नहीं कहा कि ये क्यों नहीं किया? वो क्यों नहीं किया? लेट कैसे हो गए? मैं कभी अपने प्रियजनों के साथ बैठकर उनकी शिकायत नहीं करती हूं।

78

एक इंटरव्यू में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वो अपने प्यार की वजह से कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थीं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी को भी नहीं और इसलिए, उन्होंने कभी भी उनके जीवन में दखल नहीं दिया। उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी और बच्चों से कभी दूर नहीं किया।

88

बता दें कि धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने शराफत, तुम हसीन मैं जवान, नया जमाना, सीता और गीता, राजा जानी. जुगनू, दोस्त, पत्थर और पायल, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, ड्रीम गर्ल, चाचा भतीजा, दिल्लगी, आजाद, द बर्निंग ट्रेन, अलीबाबा 40 चोर, आसपास, बगावत, राजपूत, राज तिलक, रजिया सुल्तान, जान हथेली पर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

 

ये भी पढ़े-

हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी

धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर

10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी

बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे

शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos