इस खुशी के सेलिब्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए हेमा ने बताया- हम ट्विन्स के लिए उनके जन्म के 11वें दिन पर एक नाम-करण सेरेमनी आयोजित करेंगे। ये पूरी तरह से एक फैमिली फंक्शन होगा, जिसमें हम और अहाना के सास-ससुर होंगे। अगले साल, हमें उम्मीद है कि चीजें फिर से नॉर्मल हो जाएंगी, और तब हम दोनों ट्विन्स के पहले जन्मदिन पर एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखेंगे।