आखिर कौन है ये हीरोइन जिसके साथ अपने बहनोई की फिल्म में रोमांस करेंगे सलमान, भाईजान से है इतने साल छोटी

मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग डरे हुए हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण भी शुरू कर दिया है। वहीं, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तो दूसरे और इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार अपनी-अपनी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज कराने डेट भी फाइनल कर रहे हैं। इन्हीं में से एक सलमान खान (salman khan) ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी फिल्म राधे इस साल ईद पर सिनेमाघर में ही रिलीज होगी। वहीं, इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ (antim: the final truth) की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में सलमान के अपोजिट प्रज्ञा जायसवाल (pragya jaiswal) नजर आने वाली हैं। आखिर कौन है ये एक्ट्रेस। आइए, आपको बताते हैं इनके बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 11:56 AM IST
18
आखिर कौन है ये हीरोइन जिसके साथ अपने बहनोई की फिल्म में रोमांस करेंगे सलमान, भाईजान से है इतने साल छोटी

सलमान की फिल्म अंतिम में उनके साथ उनकी छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले सलमान ने इस फिल्म की एक छोटी सी क्लीप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्टर कर रहे हैं।

28

अंतिम में प्रज्ञा जायसवाल, सलमान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। ऐसे में हर कोई प्रज्ञा के बारे में जानने को बेताब है। आपको बता दें कि इंडस्ट्री में प्रज्ञा नया चेहरा नहीं हैं। प्रज्ञा कई टॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। बता दं कि प्रज्ञा, सलमान से उम्र में 25 साल छोटी है।
 

38

हालांकि, अंतिम के जरिए प्रज्ञा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। प्रज्ञा एक्टिंग से पहले मॉडलिंग किया करती थी। उन्होंने 2014 में आई फिल्म देगा से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 2015 में आई एक तेलुगु फिल्म का भी हिस्सा रही थी।

48

फिल्म कांची में वे वरुण तेज के साथ दिखाई दी थीं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते प्रज्ञा अब तक कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

58

प्रज्ञा ने पुणे यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है और इसी दौरान उन्होंने ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।

68

बात सलमान की करें तो वे फिल्म में एक सरदार पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान राधे और कभी ईद कभी दीवाली फिल्मों में नजर आएंगे। इन दिनों सलमान टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं। 

78

वहीं, बात सलमान के बहनोई की करें तो आयुष फिल्म में एक गैंगस्टर के रूप में दिखने वाले हैं जबकि सलमान एक सिख पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे है। फिल्म में अपने रोल के लिए आयुष ने पिछले दो महीनों कड़ी ट्रेनिंग ली है। आयुष के फिजिकली तैयार होने की वजह से निर्माताओं ने पहले सभी एक्शन सीन्स की शूटिंग पूरी करने का फैसला किया है।

88

कुछ महीने पहले सलमान ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- अंतिम की शुरुआत... #AntimFirstLook। इस फिल्म को लेकर सलमान ने कहा था-मैं फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। लॉकडाउन की वजह से एक अच्छे लंबे ब्रेक के बाद सेट पर वापस जाना है। दर्शक निश्चित रूप से इस फिल्म का आनंद लेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos