जब नहीं हुआ करते थे फोन और व्हाटसप तो ऋषि कपूर से 'हिना' ऐसे करती थी बात, कई सालों तक रही टच में

मुंबई. ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग शॉक्ड रह गए। उनके साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस गम को भुला नहीं पा रहे हैं। हर दिन कोई ना कोई उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म 'हिना' में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस जेबा ने भी उनसे जुड़ा किस्सा शेयर किया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 4:28 AM IST

18
जब नहीं हुआ करते थे फोन और व्हाटसप तो ऋषि कपूर से 'हिना' ऐसे करती थी बात, कई सालों तक रही टच में

'हिना' ने एक इंटरव्यू में बताया है कि ऋषि से उनकी कब-कब बात होती थी। उन्होंने इस बातचीत में ऋषि के साथ फिल्म सेट पर अपने कुछ अनुभवों को भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई सालों में ऋषि कपूर के टच में रही थीं।

28

जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे, तब भी अक्सर उनकी बातें उनसे होती थीं। जेबा उन्हें बर्थडे और दिवाली पर विश करने के लिए लैंडलाइन पर फोन किया करती थीं और जब से व्हाटसप का ट्रेंड चला तो वो अक्सर एक-दूसरे को मौके पर विश करने से नहीं चूकते थे।

38

जेबा ने इस बातचीत में बताया कि जब भी रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज होनेवाली होती ऋषि उन्हें मैसेज पर पहले ही बता दिया करते थे और फिर वह उनकी फिल्में देखा करतीं। उन्होंने बताया कि निधन से दो रात पहले ही उन्होंने रणबीर कपूर से बातचीत की थी और उन्होंने बताया था कि ऋषि की हालत अब ठीक हो रही है।

48

जेबा मानती हैं कि ऋषि के साथ काम करने का मौका मिल पाना उनकी खुशकिस्मती है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो कभी अपने परफॉर्मेंस से कॉम्प्रोमाइज करने वालों में से नहीं थे और उन्हें काम करते हुए देखना किसी सीख से कम नहीं था। ऋषि कपूर के साथ मिली अपनी फिल्म 'हिना' के बारे में उन्होंने बताया कि तब उन्होंने पाकिस्तान के टीवी शो पर काम करना शुरू ही किया था। 

58

जेबा ने 'अनारकली' किया था और वही वीडियो राज कपूर को दिखाया गया था और 'हिना' का डायलॉग लिखने वाली पाकिस्तानी लेखिका हसीना मोइन ने उनका नाम सुझाया। राज कपूर ने उनका काम देख लिया था और उनकी तरफ से हामी दी जा चुकी थी, लेकिन इससे पहले कि वे मिल पाते कपूर गुजर गए। बाद में रणधीर कपूर ने उनका ऑडिशन लिया और वह सिलेक्ट हो गईं।

68

पहले दिन शूटिंग को लेकर जेबा काफी नर्वस थीं, क्योंकि उनके लिए सबकुछ नया था, लेकिन ऋषि ने उनका पूरा सपोर्ट किया। केवल 48 घंटे में वह कपूर फैमिली को अपनी फैमिली की तरह समझने लगी थीं। ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'हिना' से जेबा बख्तियार ने अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा कई हिंदी फिल्में 'देशवासी', 'मोहब्बत की आरजू', 'जय विक्रांता' और 'सरगम' जैसी फिल्में मुख्य हैं।

78

इसके बाद वह पकिस्तान गईं और वहां 'मुकदमा', 'चीफ साहिब', 'कैद' और 'बाबू' जैसी फिल्में की। एक्टिंग के बाद जेबा ने डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन उनकी फिल्म 'बाबू' सुपरफ्लॉप रही। जेबा साल 2015 में आखिरी फिल्म 'बिन रोए' में नजर आईं। इन दिनों सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं। अदनान सामी से तलाक के बाद बेटे अजान की कस्‍टडी को लेकर भी जेबा काफी सुर्खियों में रही थीं।

88

ऋषि के निधन पर जेबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख जताया था और लिखा, 'मेरे मेंटॉर, मेरी प्रेरणा, दोस्त, मेरे परिवार का हिस्सा, मैं आपके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं कर पा रही चिंटू (ऋषि कपूर)। दूसरी दुनिया में आपको भरपूर खुशियां मिले और आप उसी ईमानदारी से घिरे रहें जो सिर्फ आपकी थी।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos