ऋषि के निधन पर जेबा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख जताया था और लिखा, 'मेरे मेंटॉर, मेरी प्रेरणा, दोस्त, मेरे परिवार का हिस्सा, मैं आपके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं कर पा रही चिंटू (ऋषि कपूर)। दूसरी दुनिया में आपको भरपूर खुशियां मिले और आप उसी ईमानदारी से घिरे रहें जो सिर्फ आपकी थी।'