हिना खान है बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का सही कॉम्बीनेशन, बिकिनी में मचा देती हैं कोहराम, देखें हॉट पिक्स

Published : Oct 02, 2022, 07:45 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hina Khan is the perfect combination of bold and beautiful : हिंदी टेलीविजन की दुनिया में एक पॉप्युलर एक्ट्रेस होने से लेकर कान फिल्म महोत्सव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने तक, सेलेब्रिटी हिना खान की पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। वह टेलीविजन की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वैसे वह उन हीरोइन में शुमार की जाने लगी हैं जो बेखौफ अंदाज़ में अपनी बिकिनी  तस्वीरें शेयर करती हैं। आज यानि 2 अक्टूबर को उनका जन्मदिन है। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी पूल पिक्स बीते सप्ताह शेयर की थी। देखें उनका बिकिनी सहित साड़ी में सिजलिंग अवतार...

PREV
18
हिना खान है बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का सही कॉम्बीनेशन, बिकिनी में मचा देती हैं कोहराम, देखें हॉट पिक्स

हिना खान अब पूरी तरह से 'वाटर बेबी' बन गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात को साबित करता है, एक्ट्रेस एक पूल में हुस्न का जलवा बिखेरती  नजर आ रही हैं। अभिनेत्री हिना खान ने बीते  सप्ताह मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं थी।

28

इससे पहले टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने इस साल  कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में  पार्टीसिपेट  किया था। इस दौरान उनका साड़ी में बेहद आकर्षक सभी को बेहद पसंद आया था । वहीं  वे लंदन में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में  शिरकत करने पहुंची थी । 

38

वहीं ताज़ा  तस्वीरें उनकी हाल की मालदीव की यात्रा की हैं, ये टूरिस्ट प्लेस सेलेब्रिटी के पसंदीदा स्थलों में से एक है। तस्वीरों में, हिना खान, मालदीव में चिल करती दिख रही हैं, समुद्र के किनारे बीच पर वे अपना क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करती दिख रही हैं। इस दौरान वे सी फूड का स्वाद भी ले रही हैं।

48

मालदीव वेकेशन :  हिना खान अपने हॉलिडे की झलकियां शेयर कर अपने फैंस को अपडेट रखती हैं। एक इन्फिनिटी पूल के अंदर चिल करते हुए हिना खान की तस्वीरें वारल हो गई हैं। वे सनलाइट में अपना शफ्फाक बदन की नुमाइश करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई थी। 

58

कैप्शन में लेते हुए हिना खान ने लिखा, "मैं पूल को अपना कमरा और उसके नीचे, अपना बिस्तर बनाती हूं । उन्होंने तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह अपनी बिकनी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। पूल में मस्ती करते हुए  हिना खान ने तस्वीरों के लिए एक प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट धारीदार बिकनी सेट पहनी थी। 
 

68

हिना खान ने जिस ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड पैटर्न वाली बिकिनी पहनी थी, उसमें प्लंजिंग वी नेकलाइन थी। यह बैक पर एक अपोजिट मस्टर्ड रिबन टाई, एक high-rise कर्व्ड हेम और डबल ब्लैक एंड व्हाइटके साथ सरसों के कलर में फ्रिल्ड आस्तीन के साथ पेयर किया गया था। 

78

हिना खान ने कमर पर मस्टर्ड रिबन के के साथ-साथ लो-राइज़ बॉटम्स के साथ बिकनी टॉप पहना था क्योंकि उन्होंने अपना मिड्रिफ फ्लॉन्ट किया था। मौनी रॉय सहित कई सेलेब्रिटी ने हिना को उनकी शानदार तस्वीरों के लिए इमोजी शेयर किए थे। 

88

वहीं हिना खान (Hina Khan) का फेवरेट डेस्टीनेशन बीच ही है, वे अक्सर बिकिनी में  पिक्स शेयर करती रहती हैं।   हाल ही में उन्होंने एक बोल्ड और सिजलिंग फोटोशूट शेयर किया था।  इंस्टाग्राम पर  शेयर पिक्स को  देखकर फैन्स क्रेजी हो गए थे। 

 

ये भी पढ़ें
Vikram Vedha: ऋतिक रोशन-सैफ अली खान नहीं बल्कि ये 2 सुपरस्टार्स थे मेकर्स की पहली पसंद, पर नहीं बनी बात

आखिर क्यों 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ही बन गई थी उसकी दुश्मन, सालों बाद अब खोला राज

KGF 2-RRR के बाद अब BOX OFFICE पर हंगामा करने आ रही ये साउथ मूवी, कहीं Vikram Vedha पर न पड़ जाए भारी

घरवालों की नाक में दम करने Bigg Boss 16 में एंट्री लेंगे Ex कंटेस्टेंट्स, बिगाड़ेंगे सबका गणित

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories