वहीं ताज़ा तस्वीरें उनकी हाल की मालदीव की यात्रा की हैं, ये टूरिस्ट प्लेस सेलेब्रिटी के पसंदीदा स्थलों में से एक है। तस्वीरों में, हिना खान, मालदीव में चिल करती दिख रही हैं, समुद्र के किनारे बीच पर वे अपना क्वालिटी टाइम एक्सपेंड करती दिख रही हैं। इस दौरान वे सी फूड का स्वाद भी ले रही हैं।