हर परफॉर्मेंस के बाद शालिनी, हनी को बैकस्टेज ले जाकर उनसे बात करतीं, संयम बरतने को कहतीं और उनका खयाल रखतीं। फाइनली हनी ने अपनी पत्नी को स्टेज पर बुलाया और सबसे उनका परिचय करवाया। यह पहला मौका था, जब हनी ने अपनी पत्नी के बारे में न सिर्फ बात की, बल्कि उन्हें दुनिया के सामने भी लेकर आए। साथ ही ये भी कहा कि आज वे जान पाए हैं कि शालिनी उनके लिए कितनी खास हैं।