पत्नी के गंभीर आरोपों पर 1st टाइम Honey Singh का खुलासा, बताया- क्यों आना पड़ा मुझे सामने...

Published : Aug 07, 2021, 09:51 AM ISTUpdated : Aug 07, 2021, 10:37 AM IST

मुंबई. रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने उनपर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ससुर पर गलत तरीके से छुने के गंभीर आरोप लगाए थे। शालिनी ने सभी के सामने हनी सिंह और उनके परिवारवालों को कच्चा चिट्ठा सभी के सामने खोलकर रख दिया था। अब जाकर हनी सिंह ने पत्नी द्वारा लगाएं आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्विटर पर लंबा चौड़ा स्टेटमेंट जारी कर अपनी बात रखी। उन्होंने शालिनी द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि एक दिन सच जरूर सामने आएगा। बता दें कि दोनों की शादी 2011 में हुई थी। और शादी के बाद से ही हनी सिंह ने पत्नी के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया था। नीचे पढ़े आखिर पत्नी के आरोपों पर क्या कहा हनी सिंह ने...

PREV
19
पत्नी के गंभीर आरोपों पर 1st टाइम Honey Singh का खुलासा, बताया- क्यों आना पड़ा मुझे सामने...

हनी सिंह ने कहा- मेरी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और गलत हैं। मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं। मैंने इससे पहले कभी पब्लिक में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया। मेरे गानों के बोल से लेकर मेरी हेल्थ पर भी पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले में कुछ नहीं कहा। मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि इन आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरी फैमिली भी शामिल है। मेरी पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। 

29

हनी सिंह ने आगे लिखा- मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 15 साल से हूं। इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार और संगीतकार मेरे अच्छे दोस्त हैं। इन सभी को पता है कि मेरा रिश्ता मेरी पत्नी के साथ कैसा रहा है। वो एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे क्रू का खास हिस्सा रही हैं और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, इवेंट्स और मीटिंग्स में जाती रही हैं। 

39

उन्होंने आगे लिखा- मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताता हूं। अब इस मामले पर इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कहूंगा। मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, सच जल्द लोगों के सामने आएगा। मैं अपने फैन्स और जनता से अनुरोध करता हूं कि मेरे और मेरे परिवार के बारे में कोई निष्कर्ष न निकालें, जबतक कि कोर्ट दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला ना सुनाए।
 

49

बता दें कि हनी सिंह के खिलाफ शालिनी ने घरेलू हिंसा और मारपीट का केस दर्ज करवाया है। शालिनी ने अपने वकील संदीप कपूर, अपूर्वा पांडे और जीजी कश्‍यप के जरिए दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में केस दर्ज किया है। इस मामले पर कोर्ट ने रैपर से 28 अगस्त तक जवाब मांगा है। शालिनी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। उनका आरोप है कि हनी सिंह उन्हें बेरहमी से मारते थे। उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं। 

59

शालिनी ने पति पर पर यौन शोषण और फाइनेंशियली धोखा देने के भी आरोप लगाएं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बुरे दौर से गुजर रही है और वे डर में जिंदगी गुजार रही है, जिसकी वजह से वे डिप्रेशन में है। कोर्ट में दायर की याचिका में शालिनी ने कहा- मैं खुद को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं... उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है। याचिका में 10 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग और दिल्ली में घर के लिए हर महीने पांच लाख रुपए दिलाने की गुहार लगाई है।

69

रिपोर्ट्स की मानें तो शालिनी ने पति के अलावा ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। शालिनी का दावा है कि एक दिन जब वह अपने कमरे में कपड़े बदल रही थी तो उनके ससुर सरबजीत सिंह नशे में धुत्त होकर घुस आए। इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे गलत जगह छूने की कोशिश भी की।
 

79

पति और ससुर के अलावा उन्होंने सास और ननद पर भी मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने सभी के खिलाफ मानसिक, शारीरिक और आर्थ‍िक उत्‍पीड़न के आरोप लगाए हैं। शालिनी का कहना है कि हनी सिंह ने शादी के बाद कई बार उनके साथ मारपीट की और गालियां दीं।

89

बता दें कि हनी सिंह ने शालिनी से शादी के बाद अपनी शादीशुदा जिंदगी को 4 साल तक सभी से छुपाकर रखा था। फिर एक रियलिटी शो में हनी सिंह ने पूरी दुनिया से अपनी पत्नी को मिलवाया था। हनी सिंह ने कई एल्बम के साथ फिल्मों के लिए गाने आए हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया है।

99

हनी सिंह के हिट गानों में अंग्रेजी बीट, लुंगी डांस, ब्लू आइज, ब्राउन रंग जैसे गाने शामिल हैं। हालांकि, नशे की लत लग जाने के कारण वे कुछ सालों के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। अब उन्होंने वापसी कर ली है। उन्होंने सनी लियोनी स्टारर फिल्म रागिनी MMS-2 का सॉन्ग चार बोतल वोदका.. गाया, जो काफी फेमस हुआ।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories