29 साल बाद रवीना टंडन का खुलासा, बताया-सलमान के साथ कैसे मिला काम करने का मौका

Published : Jun 12, 2020, 04:54 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 11:23 AM IST

मुंबई। रवीना टंडन को फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल हो चुके हैं। एक्ट्रेस ने 1991 में आई मूवी 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान थे। हाल ही में रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो 'इनसाइड टॉक' में सलमान के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। रवीना ने यह भी बताया कि वो एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 

PREV
110
29 साल बाद रवीना टंडन का खुलासा, बताया-सलमान के साथ कैसे मिला काम करने का मौका

बता दें कि रवीना टंडन ने शुरुआती दौर में एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। रवीना के मुताबिक, मैंने 10th के एग्जाम देने के बाद प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। उस वक्त लोगों ने मुझसे कहा कि मैं खुलकर एक्टिंग फील्ड में ही क्यों नहीं आ जाती? 

210

रवीना के मुताबिक, उस दौर में मैं प्रहलाद की कंपनी जेनेसिस में फ्री स्टैंड इन मॉडल थी। जब भी कोई मॉडल काम पर नहीं आ पाती थी तो प्रहलाद कॉस्टयूम पहनाकर मुझे ही खड़ा करवा देते थे। सच कहूं, तो अपने इंटर्नशिप के दिन में मैंने खूब एन्जॉय किया। 

310

रवीना ने सलमान खान से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक दिन मैं बांद्रा में शूटिंग कर रही थीं। तभी मेरे दोस्त बंटी का फोन आया, जो सलमान के भी दोस्त थे। बंटी ने मुझसे पूछा कि क्या वे आसपास हैं। अगर हों तो बाहर आकर उनसे मिल लें। इसके बाद जब मैं 
बंटी से मिलने बाहर आई तो सलमान मेरे बगल से निकले। 

410

सलमान उस वक्त जीपी सिप्पी के प्रोडक्शन में बन रही अपनी नई फिल्म 'पत्थर के फूल'  के लिए नए चेहरे की तलाश में थे। इसके बाद बंटी ने सलमान को कहा कि वो मुझे अपनी फिल्म में ले सकते हैं।  

510

रवीना के मुताबिक, मैं भी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गई लेकिन मुझसे कहीं ज्यादा एक्साइटेड मेरी सहेलियां थीं। वो मुझसे कहतीं कि इसके बाद भले ही तू फिल्म मत करना लेकिन इसे तो कर ले। इस तरह सलमान के साथ मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। 

610

बता दें कि सलमान और रवीना को साथ काम किए हुए 29 साल हो गए और दोनों की दोस्ती अब भी बरकरार है। पत्थर के फूल के बाद सलमान-रवीना 'अंदाज अपना अपना' (1994) और 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000) जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आए। 

710

इसके अलावा रवीना टंडन सलमान खान के प्रोडक्शन में बने रियलिटी शो 'नच बलिये 9' में बतौर जज भी काम कर चुकी हैं। 

810

रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय वह भी आया, जब मैंने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'स्टंप्ड' बनाई। इस फिल्म में एक डांस नंबर था, जो मुझे इंडस्ट्री के किसी जाने-माने हीरो से करवाना था। मेरी फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था, इसलिए किसी टॉप हीरो को ज्यादा पैसे भी नहीं दे सकती थी। 

910

लिहाजा, इंडस्ट्री में अपने दोस्तों में शुमार कई एक्टर्स से बात की, लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बना दिया। फाइनली, मैं सलमान के पास पहुंची। उसने बिना कोई सवाल-जवाब किए डांस नंबर करने के लिए हामी भर दी। उसने पूछा, 'शूटिंग कब करनी है और मुझे सेट पर कब आना है?'

1010

जब मैंने उससे पैसे की बात की तो उसने कहा कि मैं इसकी चिंता न करूं। इसके बाद फिल्मसिटी में सेट लगवाया गया। सलमान टाइम पर पहुंच गया और दो दिन के अंदर शूटिंग पूरी कर ली। शूटिंग के बाद मैंने सलमान से फिर पैसों के बारे में पूछा तो उसने कहा, 'गाली मत दे यार। मैं तुझसे पैसे लूंगा। प्लीज ऐसी बात मत कर।" उसका यह अंदाज आज भी मुझे इमोशनल कर देता है। 

Recommended Stories