उन्होंने 'खून भरी मांग', 'कामचोर', 'खेल खेल में', 'खट्टा मीठा' जैसी कई फिल्में कीं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपना करियर फिल्म 1987 में 'खुदगर्ज' से शुरू किया था। वो बेटे ऋतिक के साथ 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'कृष 3' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।