इवेंट में सलमान खान अनन्या पांडे स पूछते हैं, 'तुम जानती हो ये कौनसा आईफा है।' इस पर अनन्या कहती हैं,'ये 2022 है।' जिस पर मनीष और वरुण दोनों उन्हें टोकते हुए कहते हैं वो तो साल हैं। तभी अनन्या पांडे तुरंत बोलती हैं ये 22वां एडिशन हैं। तब सब हंस देते हैं।