- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Will Smith कभी शराब के नशे में रहते थे धुत, सेक्स के थे एडिक्ट, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें
Will Smith कभी शराब के नशे में रहते थे धुत, सेक्स के थे एडिक्ट, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें
मुंबई. विल स्मिथ (will smith) ऑस्कर समारोह (oscars 2022 ) के दौरान कार्यक्रम के होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद से सुर्खियों में हैं। उन्होंने लाइव शो के दौरान इस तरह की हरकत की। जिसकी वजह से प्रसारण को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। विल को इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लेकिन वो इस वजह से चर्चा में ना रहकर अपनी एक गलत हरकत की वजह से हेडलाइंस में छा गए। ऐसा पहली बार नहीं है कि लाइमलाइट में आए हैं। इससे पहले भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का केंद्र रह चुके हैं। आइए नीचे जानते हैं हॉलीवुड एक्टर के निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें...

विल स्मिथ ने ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान क्रिस रॉक को थप्पड़ क्यों जड़ा इसके बारे में अब अमूमन हर वो शख्स जानता है जिसकी दिलचस्पी हॉलीवुड में है। स्मिथ ने अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के मजाक उड़ाए जाने को लेकर नाराज थे। क्रिस रॉक ने अवॉर्ड के दौरान जेडा पिंकेट के गंजे होने का मजाक उड़ा था।
विल स्मिथ को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। पहले तो उन्होंने कॉमेडियन के बात पर हंसा और फिर स्टेज पर जाकर उन्हें एक मुक्का जड़ दिया। इस बात से समझ सकते हैं कि स्मिथ अपनी पत्नी जेडा से कितना प्यार करते हैं।
स्मिथ और जेडा अपने अटूट रिश्तों को कभी छिपाया नहीं। इतना ही नहीं दोनों कई मौकों पर खुलकर इस रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव का भी जिक्र किया। एक इंटरव्यू के दौरान कपल ने बताया था कि उनकी मुलाकात कब और किस तरह हुई थी। शुरुआत में उनका रिश्ता कैसा था।
कपल ने बताया कि 90 के दशक में जब उनकी मुलाकात हुई थी तो यह रिश्ता प्यार पर आधारित नहीं होकर सेक्सुअल था। विल स्मिथ ने इंटरव्यू में जिक्र किया था कि शुरुआती चार महीनों में हम दिन भर शराब पीते थे। दिन में कई बार सेक्स करते थे।
स्मिथ ने आगे बताया कि मुझे लगता था कि मैं इस लड़की (जेडा पिकेंट) को सैटिस्फाइड करूंगा या फिर कोशिश करते करते मर जाऊंगा। इतना ही नहीं एक्टर ने यह भी बताया कि उसने कई सारी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
विल स्मिथ ने अपने डर्टी राज का खुलासा करते हुए यह भी कहा कि सेक्स एडिक्ट होने के दौरान वो मानसिक बीमारी से जुझने लगे थे। वो एक तरह से बीमार हो गए थे। उन्होंने बताया कि उनके अंदर साइकोसोमैटिक (Will Smith's Psychosomatic) रिएक्शन पैदा हो गया था। लेकिन धीरे-धीरे वो इस दौर से उबरे और एक बेहतर जिंदगी की शुरुआत की।
ऐसा नहीं है कि इस पावर कपल के बीच दूरियां पैदा नहीं हुई। विल स्मिथ से जेडा ने एक बार ब्रेकअप कर लिया था। वो सिंगर अगस्ट अल्सिना (August Alsina) के साथ रिलेशन में आ गयी थी। लेकिन जेडा को लगा कि वो इस रिश्ते में खुश नहीं है। इसके बाद फिर से वो विल के पास लौट गईं।
कभी शराब के नशे में धुत रहने वाले स्मिथ 21 साल की उम्र तक इसे हाथ भी नहीं लगाया था। 'मेन इन ब्लैक', 'बैड बॉयज' और 'हैनकॉक' जैसी बेहतरीन फिल्में उनके नाम है।
विल स्मिथ के तीन बच्चे हैं। ट्रे, जेडेन और बेटी विलो जो अब बड़े हो चुके हैं। विल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खूबसूरत जिंदगी जी रहे हैं। जहां तक शराब की बात हैं तो अब वो हफ्ते में एक या दो बार इसे हाथ लगाते हैं। यह बात उन्होंने एक शो के दौरान बताया था।
और पढ़ें:
पूजा बनर्जी ने दिखाई बेबी की पहली झलक, क्यूट नेम के साथ लिखा दिल छूने वाला मैसेज
ANANYA PANDAY ने रैंप पर दिखाई कुछ ऐसी अदाएं सुहाना खान के छूटे पसीने, कर डाले कुछ ऐसे कमेंट
RRR ने बाहुबली 2 का वीकेंड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, राजामौली की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
Taarak Mehta के टप्पू की रील लाइफ पत्नी अब हो गई हैं काफी बोल्ड,तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।