अनन्या पांडे को Salman khan घूरते आए नजर, तो वरुण धवन ने भी दिखाया टशन

मुंबई. आईफा अवॉर्ड्स 2022 (IIFA Awards 2022 ) मई में होने वाला है। लेकिन इसका खुमार अभी से चढ़ने लगा है। सोमवार यानी 28 मार्च को आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें इस समारोह को होस्ट करने वाले मस्ती करते दिखाई दिए। इस अवॉर्ड्स समारोह में सलमान खान (Salman Khan),अनन्या पांडे (Ananya Panday), वरुण धवन (Varun Dhawan) और मनीष पॉल (Maniesh Paul) परफॉर्म करने वाले हैं। इनके अलावा भी कई सेलेब्स मंच पर आग लगाते दिखाई देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये चारों कलाकार मस्ती करते दिखाई दिए। खासकर सलमान खान का एक अलग ही रूप यहां देखने को मिला। आइए नीचे देखते हैं आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की कुछ झलकियां....
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 5:10 PM IST
17
अनन्या पांडे को Salman khan घूरते आए नजर, तो वरुण धवन ने भी दिखाया टशन

आईफा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान जहां ब्लू शर्ट और ब्लैक सूट में स्वैग दिखाते नजर आए। वहीं, वरुण धवन ने लाइट ब्लू टी-शर्ट के साथ व्हाइट सूट पहना था। 

27

वहीं, मनीष पॉल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए। जबकि अनन्या पांडे ग्रीन शॉर्ट ड्रेस में जलवे बिखेरती नजर आईं। खुले बालों और पिंक लिपस्टिक में वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

 

37

मंच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चारों मस्ती करते नजर दिखाई दिए। इतना ही नहीं सलमान खान और मनीष पॉल अनन्या की टांग भी खींचते नजर आएं।

47

इवेंट में सलमान खान  अनन्या पांडे स पूछते हैं, 'तुम जानती हो ये कौनसा आईफा है।' इस पर अनन्या कहती हैं,'ये 2022 है।'  जिस पर मनीष और वरुण दोनों उन्हें टोकते हुए कहते हैं वो तो साल हैं। तभी अनन्या पांडे तुरंत बोलती हैं ये 22वां एडिशन हैं। तब सब हंस देते हैं।

57

इसके बाद मनीष पॉल सलमान को कहते हैं कि यह अनन्या का पहला आईफा है कोई टिप देना चाहते हैं। जिस पर सलमान अनन्या को कहते हैं कि आप नेक्सा वालों से पूछ लो कि आपको गाड़ी फ्री में मिल रही है या नहीं।

67

जिसे सुनकर अनन्या कन्फ्यूज हो जाती हैं और पूछती है कि उन्हें गाड़ी फ्री में मिल रही है। जब एक्ट्रेस को बताया जाता है कि उन्हें गाड़ी मिल रही है तब सलमान खान हंसते हुए कहते हैं कि चंकी पांडे की बेटी हैं सर, बाप पर गई हैं। ये सुनकर एक्ट्रेस समेत सब हंसने लगते हैं।

 

77

बता दें कि आईफा अवॉर्ड्स इस बार  21 मई 2022 को यस आइलैंड, अबू धाबी में होने वाला है। इसे सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे। बीच-बीच में मनीष पॉल और वरुण धवन समारोह में तड़का लगाते नजर आएंगे।

और पढ़ें:

ऊर्फी जावेद की मां के सामने सिक्योरिटी गार्ड ने की बदतमीजी, भड़की एक्ट्रेस ने कही ये बात, देखें VIDEO

Will Smith कभी शराब के नशे में रहते थे धुत, सेक्स के थे एडिक्ट, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें

पूजा बनर्जी ने दिखाई बेबी की पहली झलक, क्यूट नेम के साथ लिखा दिल छूने वाला मैसेज

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos