जब जैकी श्रॉफ ने अपने जिगरी दोस्त अनिल कपूर को ताबड़तोड़ जड़ दिए थे थप्पड़, सूज गया था पूरा चेहरा

मुंबई. जैकी श्रॉफ (jackie shroff) आज 64 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 फरवरी, 1957 को मुंबई में हुआ था। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। जैकी ने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार की थी। उन्होंने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म हीरो से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री मारी थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद जैकी ने कभी पीछे मुंड़कर नहीं देखा। और वे आज भी फिल्मों में सक्रिय है। उन्होंने 9 भाषाओं में बनी करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि जैकी मुंबई के मालाबार हिल के तीन बत्ती एरिया में अपने माता-पिता के साथ रहते थे। फिल्मों में काम करने दौरान भी वे काफी समय तक इसी जगह पर रहे थे। जैकी के बर्थडे के मौके पर आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | / Updated: Feb 01 2021, 09:00 AM IST

19
जब जैकी श्रॉफ ने अपने जिगरी दोस्त अनिल कपूर को ताबड़तोड़ जड़ दिए थे थप्पड़, सूज गया था पूरा चेहरा

बता दें कि इंडस्ट्री में अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनमें से एक फिल्म है परिंदा, जिसमें एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए जैकी श्रॉफ ने अनिल को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे थे और 17वें थप्पड़ पर जाकर सीन ओके हुए था।

29

दरअसल, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के एक सीन में जैकी को अनिल के गाल पर थप्पड़ मारना था। जब जैकी ने ऐसा किया तो डायरेक्टर सीन से संतुष्ट हो गए और उन्होंने सीन ओके कर दिया। लेकिन अनिल कपूर को सीन में कुछ कमी नजर आईं। तभी अनिल ने कहा कि 'क्या प्यार से मार रहा है, जोर से मार'। फिर क्या था जैकी ने असल में ताबड़तोड़ थप्पड़ मार दिए। 17वें थप्पड़ के बाद अनिल को वो सीन सही लगा। 

39

खबरों के मुताबिक इसके बाद अनिल के गाल पर सूजन आ गई थी। ये किस्सा खुद अनिल ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर और मॉडल बनने से पहले जैकी लोकल गुंडे थे। उन्हें जग्गु दादा के नाम से जाना जाता था।

49

जब जैकी, देवआनंद की फिल्म स्वामी दादा (1982)की शूटिंग देखने पहुंचे तो भीड़ में वे अलग ही नजर आ रहे थे। देव आनंद की नजर उनपर पड़ी। उन्होंने जैकी को बुलाया और एक छोटा सा रोल करने के लिए कहा। जैकी मान गए और इस तरह से पहली बार वे बड़े परदे पर नजर आएं।

59

स्टार सन्स से परेशान होकर डायरेक्टर सुभाष घई ने नए चेहरे को हीरो लेकर फिल्म बनाने की सोची। इसी दौरान उन्होंने जैकी श्रॉफ को 'हीरो' (1983) में लीड रोल दे दिया। घई को जयकिशन नाम पुराना और बड़ा लगा। उन्होंने इसे छोटा करके जैकी कर दिया।

69

जैकी ने 1987 में अपनी गर्लफ्रेड आयशा दत्ता से शादी की। हालांकि, दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बता दें कि सड़क किनारे खड़ी आयशा को देखते ही जैकी अपना दिल हार बैठे थे। जबकि वे उसी दौरान किसी ओर को डेट कर रहे थे। 

79

पहली मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन दोनों की लव स्टोरी आसान नहीं रही। जिस वक्‍त जैकी के दिल-दिमाग पर आयशा थी, उस समय जैकी किसी और को डेट कर रहे थे। उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिका गई हुई थीं और वहां से लौटने पर दोनों शादी करने वाले थे।

89

फिर आयशा ने जैकी की गर्लफ्रेंड को एक लेटर लिखा और सब बता दिया। उस समय जैकी चॉल में रहते थे और आयशा रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती थीं। इन सबके बावजूद दोनों ने 1987 में शदी कर ली। कपल के दो बच्चे टाइगर और कृष्णा श्रॉफ हैं। 

99

जैकी ने अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, देवदास, हलचल, भागमभाग, शूटआऊट एट वडाला, हैप्‍पी न्‍यू ईयर जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी और राधे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos