ब्रेकअप के 1 महीने बाद ही जैकी श्रॉफ की बेटी को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड, Kiss करते आई नजर

मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले महीने ही उनका ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्‍स के साथ ब्रेकअप हुआ है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स से अपील की थी कि वो उन्हें एबन के साथ पोस्ट्स में टैग ना करें क्योंकि अब वो साथ में नहीं हैं। अब ब्रेकअप के एक महीने बाद ही कृष्णा को नया ब्वॉयफ्रेंड मिल गया है, जिसके साथ उन्होंने kiss करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इनके साथ शेयर की है कृष्णा ने फोटो...

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 10:13 AM
17
ब्रेकअप के 1 महीने बाद ही जैकी श्रॉफ की बेटी को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड, Kiss करते आई नजर

अब कृष्‍णा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड Nusret Gokce के साथ एक पिक्‍चर शेयर की है। Nusret एक तुर्किश शेफ हैं और उनका रेस्‍टोरेंट है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में कृष्‍णा अपने ब्वॉयफ्रेंड को गालों पर Kiss करती नजर आ रही हैं और Nusret सेल्‍फी लेते दिख रहे हैं।

27

हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वो पोस्ट पर कृष्णा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर एबन का कमेंट था। उन्होंने लिखा, 'तुम बहुत जल्‍दी मूव ऑन हो गईं।' इसके आगे उन्‍होंने हंसने वाला इमोजी भी बनाया।

37

इससे पहले Nusret ने कृष्‍णा के भाई टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में एक पिक्‍चर शेयर की थी। इस कूल फोटो के साथ उन्‍होंने 'भाई' लिखा था।

47

बता दें, कृष्णा और एबन का ब्रेकअप पिछले महीने ही हुआ है। दोनों की 6 महीने पहले शादी की बातें हो रही थी, लेकिन इनके अचानक ब्रेकअप ने सभी को शॉक्ड कर दिया। दोनों डेढ़ सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे।
 

57

हालांकि, तब दोनों के ब्रेकअप की वजह साफ नहीं हो सकी थी। बाद में इबान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है, जो दोनों के ब्रेकअप की वजह के बारे में कहीं ना कहीं संकेत दिया था।

67

इबान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि 'दूरियों से रिश्ते प्रभावित नहीं होने चाहिए, प्यार हमेशा बेपरवाह होना चाहिए।' हालांकि, उन्होंने इसमें कृष्णा का नाम नहीं लिखा है, लेकिन माना गया था कि उनका इशारा उसी ओर था।
 

77

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कृष्णा श्रॉफ और इबान की साथ में तस्वीरें खूब सामने आई थीं, दोनों लॉकडाउन के दौरान काफी वक्त तक एक साथ रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos