बिकिनी में नजर आई जैकी श्रॉफ की बेटी, ब्वॉयफ्रेंड के घरवालों के साथ कर रही एन्जॉय
मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों बास्केटबॉल प्लेयर इबन हेम्स को डेट कर रही हैं। कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में कृष्णा ब्लैक कलर की बिकिनी में नजर आ रही है। इतना ही नहीं वे ब्वॉयफ्रेंड की फैमिली के साथ बूंदी बीच, ऑस्ट्रेलिया में एन्जॉय करतीं दिख रही है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 6:36 PM / Updated: Feb 22 2020, 10:05 AM IST
कृष्णा ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो ब्वॉयफ्रेंड को Kiss करती नजर आ रही हैं तो वहीं एक अन्य फोटो में दोनों इंटीमेट होते दिख रहे हैं। बता दें कि कृष्णा और एबन पिछले 10 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कृष्णा ने कहा था- ‘हमारी मुलाकात सोबो हाउस में हुई थी। मैं उनके एक दोस्त को जानती थी और हम एक-दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने एबन को भी वहां बुलाया और हम दोनों ने ढेर सारी बातें कीं।
अपने इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया था कि उनकी मम्मी आयशा भी इबन से मिल चुकी हैं। यह पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने इबन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। इसी साल सितंबर में भी दोनों दुबई के बीच पर घूमते नजर आए थे।
ब्वॉयफ्रेंड के साथ वक्त बिताने के साथ- साथ कृष्णा श्रॉफ उनके परिवार के साथ भी रिश्ते अच्छे बना रही हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि कृष्णा ने ब्वॉयफ्रेंड इबन से गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि इस पर अब तक श्रॉफ फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
अपने भाई टाइगर श्रॉफ के उलट कृष्णा ने कैमरे के पीछे रहने का करियर चुना है। कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था।