किराए के घर से अपने आशियाने में शिफ्ट हुआ जैकी श्रॉफ का परिवार, इसमें है 8 बेडरूम, जिम और स्विमिंग पूल

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों नया खरीदने का चलन जोरों पर चल रहा है। कोरोना लॉकडाउन के दौरान अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn), सोनाक्षी सिन्हा और जाह्नवी कपूर सहित कई सेलेब्स ने अपने-अपने घर खरीदे। अब इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का नाम भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि टाइगर ने अपना नया आशियाना मुंबई के सबसे मंहगे इलाके रुस्तमजी पैरामाउंट में लिया है। यह एक अल्ट्रा एक्सक्लुसिव और सेफ गेटेड कम्युनिटी है। उनके इस नए घर में करीब 8 बेडरूम है। इसके अलावा समुंदर किनारे बने इस घर का इंटीरियर भी देखने लायक है। अंदर से उनका घर देखने में किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। नीचे देखें टाइगर श्रॉफ के नए आलीशान घर की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2021 4:21 AM IST / Updated: Aug 24 2021, 12:37 PM IST
17
किराए के घर से अपने आशियाने में शिफ्ट हुआ जैकी श्रॉफ का परिवार, इसमें है 8 बेडरूम, जिम और स्विमिंग पूल

आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ पहले फैमिली के साथ कार्ट रोड की एक बिल्डिंग में किराए से रहते थे। हालांकि, अब वे बेटे टाइगर श्रॉफ, बेटी कृष्णा श्रॉफ और पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।

27

 8 बेडरूम वाले इस अपार्टमेंट का हर कोना देखने लायक है। इसे अंदर से बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इस लग्जरी अपार्टमेंट से अरब सागर का नजारा देखा जा सकता है।

37

टाइगर के इस अपार्टमेंट में हर चीज खास है। घर को अंदर से जितना खूबसूरती से सजाया गया है उतना ही बााहर का नजारा भी देखने लायक है। घर में बालकनी का एरिया भी शानदार है। यहां भी सीटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था है।

47

घर के अंदर की बात करें तो इनसाइड एरिया में काफी स्पेस है। दीवारों पर कलरफुल पेंटिग्ंस देखने को मिलती है। वहीं, सेल्फ में किताबें भी रखी हुई है।

57

अपार्टमेंट में जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जिम में वर्कआउट करने के सारे इक्यूपमेंट्स मौजूद है। बता दें कि टाइगर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।

67

इस कॉम्प्लेक्स में एक आउटडोर फिटनेस जिम, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया भी है। यहां एक स्टार-गेजिंग डेक भी है, जो सेलेब्स के लिए चिल करने का शानदार स्पॉट है। 

77

बात टाइगर के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत है। हाल ही में गणपत का नया टीजर रिलीज हुआ था। ये फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos