जैकलीन के पास 7 करोड़ का आलीशान बंगला और कई लग्जरी CARS, जानें कितनी अमीर है एक्ट्रेस

मुंबई। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से चर्चा में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन से कई घंटों तक पूछताछ की। इस मामले में जैकलीन भले ही आरोपी नहीं हैं लेकिन उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। वैसे, बता दें कि 12 साल से फिल्मों में काम कर रहीं जैकलीन अब करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन के पास करीब 10 मिलियन डॉलर (74 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। इन लग्जरी चीजों की मालकिन हैं जैकलीन..

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 11:52 AM IST
110
जैकलीन के पास 7 करोड़ का आलीशान बंगला और कई लग्जरी CARS, जानें कितनी अमीर है एक्ट्रेस

जैकलीन आज के दौर में बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही बड़ी फिल्में भी हैं। जैकलीन जल्द ही सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। 

210

इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज के खाते में अक्षय कुमार के साथ वाली 'राम सेतु' जैसी बड़ी फिल्म भी है। इसके अलावा वो अटैक, बच्चन पांडे और सलमान खान के साथ किक 2 जैसी फिल्मों में भी जल्द ही दिखेंगी। 

310

जैकलीन फर्नांडीज फिलहाल एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनके पास 10 बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी हैं। इनमें बॉडी शॉप, स्नैपडील, वेगा, नोवा, कलरबार, कैशियो, लोटस, ड्रूल्स, वैन ह्यूजन और एचटीसी वन शामिल हैं।
 

410

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन को एक बार लंदन में किसी हाई प्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने के बदले करीब 4 करोड़ रुपए मिले थे। वैसे, जैकलीन कई बार प्राइवेट  इवेंट्स में जाने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। 

510

रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने कुछ दिनों पहले ही जुहू में समंदर किनारे एक सुंदर सा घर खरीदा है। अपने इस घर को डिजाइन कराने के लिए उन्होंने फ्रांस के इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया है और वो एक्ट्रेस की पसंद के मुताबिक ही इसे तैयार कर रहे हैं। 

610

कहा तो ये भी जा रहा है कि जैकलीन इन दिनों किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। जैकलीन और उनके बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड दोनों ही रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। दोनों वीडियो कॉल के जरिए बात करते हैं और जल्द ही जुहू वाले घर में शिफ्ट हो जाएंगे। 

710

जैकलीन के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW से लेकर Hummer H2, Jeep Compass और Range Rover Vogue जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इन सभी गाड़ियों की कुल कीमत करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए है। 

810

कारों के अलावा जैकलीन को ब्रांडेड कपड़ों, महंगे हैंडबैग्स और एक्सेसरीज का भी शौक है। उनके कलेक्शन में क्रिश्चियन डियोर से लेकर लुइस वुटन के ब्रांडेड हैंडबैग्स मिल जाएंगे। इनमें से कई बैग्स की कीमत तो 2 लाख रुपए तक है। 

910

बता दें कि श्रीलंका में पैदा हुईं जैकलीन करियर के शुरुआती दिनों में अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। बहरीन की रॉयल फैमिली के बिलॉन्ग वाले खलीफा और जैकलीन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी।

1010

हालांकि 2010 में जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया। क्योंकि उस वक्त उनकी बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। साजिद खान जैकलीन से उम्र में 15 साल बड़े थे। लेकिन साजिद से भी उनका अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos