शॉर्ट ड्रेस में बालों को संभालती दिखीं कृति सेनन, तो जैकलीन फर्नांडिस ने बोल्ड ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का

Published : Mar 30, 2022, 07:07 PM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 07:11 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स लाइमलाइट में बने रहने के लिए फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं। तभी तो जब वो परफेक्ट फिगर के साथ स्पॉट की जाती हैं तो लोगों की निगाहें उनपर थम जाती है। वो अपनी खूबसूरत आउटफिट में पोज देती नजर आती हैं। बुधवार को एयरपोर्ट से लेकर मुंबई के अलग-अलग जगहों पर सेलेब्स को खूबसूरत अंदाज में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। जिसमें कृति सेनन समेत कई सेलेब्स अलग-अलग लुक में नजर आएं। आइए नीचे देखते हैं कौन से सेलेब्स को किस अंदाज में कैमरे में कैद किया गया...

PREV
110
शॉर्ट ड्रेस में बालों को संभालती दिखीं कृति सेनन, तो जैकलीन फर्नांडिस ने बोल्ड ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का

जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘अटैक’ (Attack) के प्रमोशन में लगे हैं। बुधवार को 'अटैक' मूवी के स्टार कास्ट जुहू के जेडब्ल्यू मैरियट फैमिली लाउंज पहुंचे। जहां पैपराजी ने इन्हें कैमरे में कैद किया।

210

मूवी में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं। मूवी के प्रमोशन के दौरान दोनों अभिनेत्रियां ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दीं।

310

जैकलीन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में प्रमोशन करने पहुंची। डीप नेक वाले आउटफिट में वो क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं। 

410

अदाकारा ने अपने बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक लगाकर पूरे लुक को ऐसा बनाया कि लोगों की निगाहें उनसे हट नहीं रही थीं। 

510

वहीं, रकुल प्रीत सिंह हमेशा की तरह बेहद ही खूबसूरत दिखीं। उन्होंने येलो कलर का शॉर्ट आउटफिट पहन रखा था। उन्होंने इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप किया था। कानों में व्हाइट एयरिंग पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दी।

610

वहीं, जॉन अब्राहम हमेशा की तरह डैसिंग लुक में दिखें। वो ब्लैक टी-शर्ट जिस पर Attack लिखा था और ब्लैक पैंट पहने नजर आएं।

710

जुहू में ही कृति सेनन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया। वो बेहद स्टाइलिस ड्रेस में सड़क पर टहलती दिखीं। कभी वो अपने बालों को संभालती नजर आईं तो कभी पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दीं।

810

शाहिद कपूर को 'जर्सी'मूवी के प्रमोशन के दौरान कैमरे में कैप्चर किया गया। अभिनेता व्हाइट आउटफिट में जुहू में अपनी मूवी का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर पोज दिए।

910

पूजा हेगड़े को खार स्थित जिम के बाहर देखा गया। जिम लुक में वो बेहद ही ग्लैरस लग रही थी। काला चश्मा और ब्लैक बैग के साथ अदाकारा ने खुद के लुक को कंप्लीट किया था। पूजा हेगड़े 'बीस्ट', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आने वाली हैं।

1010

जाह्नवी कपूर को खार स्थित जिम के बाहर स्पॉट किया गया। ग्रे पैंट और व्हाइट क्रॉप टॉप में वो नजर आईं। जिम के बाहर वो नाखून चबाती दिखाई दीं। बता दें कि  'बवाल'मूवी में जाह्नवी वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। मूवी  7 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। 

और पढ़ें:

कपिल शर्मा की 2 साल की बेटी अमिताभ बच्चन को पुकारती हैं इस नाम से, टीवी पर बिग बी को देख होती हैं खुश

RRR की सफलता को देख बॉलीवुड है हैरान, सलमान के बाद रणवीर सिंह ने कही ये बड़ी बात

रणबीर कपूर जल्द ही आलिया को बनाएंगे अपनी दुल्हनिया, एक्टर ने किया ये ऐलान

कंगना रनौत का सपना रह जाएगा अधूरा! विवेक अग्निहोत्री ने उनके साथ फिल्म बनाने से इस वजह से किया इंकार

Read more Photos on

Recommended Stories