करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

Published : Mar 30, 2022, 01:50 PM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 01:51 PM IST

मुंबई. बी-टाउन यानी बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीना कपूर (Kareena Kapoor)और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गिनती मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल में की जाती है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट में किया जाता है। इतना ही नहीं दोनों इन दिनों साथ में कुछ कमर्शियल ऐड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच करीना ने अपने पति को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासा किया है। दरअसल, करीना की एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर क्यों सैफ पेपराजी को पोज देने पसंद नहीं करते हैं। जबकि करीना अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ कैमरामैन को जमकर पोज देना पसंद करती है। नीचे पढ़ें आखिर करीना कपूर ने पति सैफ अली खान को लेकर पोस्ट में क्या लिखा, जो वायरल हो रही है...

PREV
19
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम

आपको बता दें कि जब से करीना कपूर और सैफ अली खान ने शादी की उनके बीच कोई मनमुटाव की खबरें सामने नहीं आई। दोनों को इंडस्ट्री में एक आइडल कपल के रूप में देखा जाता है। दोनों ही अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। 

29

बता दें कि करीना कपूर ने हाल ही में अपनी पोस्ट में पति के बारे में लिखा था- पटौदी के नवाब, शर्मिला टैगोर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी के बेटे, और एक एक्टर जो अपने हर किरदार में एकदम हाथ में दस्ताने की तरह फिट बैठता है, सैफ अली खान कॉर्डन-ब्लू रॉयल हैं। उनका परिवार यानी करीना कपूर और दो बेटे तैमूर और जहांगीर पेपरराजी से खुशी हैं, कैमरों को फेस करने पसंद करते हैं वहीं, खान एक पॉवरफुल पर्सन है जो खामोशी पसंद करते हैं। 

39

बता दें कि करीना-सैफ दोनों के पास ही इस वक्त किसी फिल्म का ऑफर नहीं है। उनके पास जिन फिल्मों के ऑफर थे, उनकी शूटिंग वे पूरी कर चुके हैं। ये फिल्में इसी साल रिलीज होगी। 

49

हालांकि, फिल्मों के ऑफर नहीं होने के बाद भी करीना-सैफ खाली नहीं बैठे है। वे अक्सर मुंबई की अलग-अलग लेकेशन पर कमर्शियल शूट करते नजर आते रहते हैं। इसमें में सैफ से ज्यादा करीना बिजी रहती है। 
 

59

बता दें कि करीना कपूर शादी के बाद से ही फिल्मों में कम नजर आई। वहीं, जब वे मां बनी तो उन्होंने खुद तय किया कि वे साल में 1-2 फिल्में ही करेंगी ताकि वे अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे सके। अब वो दो बेटों को मां है और वे कोशिश करती है बेटों को ज्यादा से वक्त दें।

69

बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वे इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। इस फिल्म के कुछ हिस्स की शूटिंग करीने ने उस वक्त भी की थी जब वे प्रेग्नेंट थी। 

79

करीना कपूर ने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, अभिषेक बच्चन के साथ वाली ये फिल्म सुपरफ्लॉप साहित हुई थी। लेकिन करीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। 

89

वहीं बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म आदिपुरुष में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास राम का रोल प्ले कर रहे हैं तो सैफ लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में कृति सेनन सीता बनी है।

99

सैफ अली खान, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ जहां पुलिसवाले के रोल में है तो ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है। ये फिल्म साउथ की मूवी विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है। 

 

ये भी पढ़ें
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग

Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर 

Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन

यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी

KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

Read more Photos on

Recommended Stories