Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर

Published : Mar 30, 2022, 11:01 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनी, जिन्होंने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़े। वहीं इन फिल्मों अवॉर्ड्स भी जीते, लेकिन इंडस्ट्री में एक फिल्म ऐसी भी जिसने अपने नाम सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड दर्ज कराया। और ये फिल्म है कहो ना प्यार (Kaho Naa Pyaar Hai) है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म कुल 102 अवॉर्ड जीते और इसका नाम ल‍िम्‍का बुक ऑफ र‍िकॉर्ड्स में दर्ज क‍िया गया है। इस फिल्म से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने इंडस्ट्री में कदम रखा था और इसी मूवी की वजह से ये दोनों स्टार्स की किस्मत रातोंरात चमक गई थी। नीचे पढ़ें फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं...  

PREV
18
Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर

आपको बता दें कि डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च करने के लिए ये फिल्म बनाई थी, जो 14 जनवरी, 2000 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 

28

फिल्म कहो ना प्यार है के रिलीज होते ही ऋतिक रोशन हर तरफ छा गए थे। उनकी हर कोई तारीफ करने लगा था। वैसे आपको बता दें कि ऋतिक ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म आशा और भगवान दादा में काम किया था। 

38

एक और हैरानी की बात ये है कि 2000 में रिलीज हुई फिल्म कहो ना प्यार है ने उसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की मोहब्बतें और सलमान खान की हर दिल जो प्यार करेगा को कमाई के मामले पछाड़ दिया था। 

48

ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को 10 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर उस जमाने में करीब 80 करोड़ की कमाई की थी और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। 

58

शायद कम ही लग जानते है कि राकेश रोशन ने इस फिल्म के लिए पहले लीड स्टार्स के तौर पर शाहरुख खान और करीना कपूर को चुना था। हालांकि, शाहरुख ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था और करीना ने अपनी मां के कारण फिल्म छोड़ दी, जबकि उन्होंने कुछ दिन की शूटिंग भी कर ली थी। 

68

फिल्म में ऋतिक रोशन का लुक, स्टाइल और धांसू बॉडी देखकर लड़कियां दीवानी हो गई थी। मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें करीब 30 हजार शादी के प्रपोजल तक मिले थे। वैसे, ऋतिक को बॉडी बनाने में सलमान खान ने मदद की थी। 

78

इस फिल्म से एक किस्सा ये भी जुड़ा है कि ब्लॉकबस्टर होने के बाद राकेश रोशन पर माफिया ने हमला कर दिया था। हमले के दौरान उनके कंधे और छाती पर गोली मारी गई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया था और उनका जान बच गई थी। 

88

बात ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की करें तो वे विक्रम वेधा, फाइटर और वॉर 2 में नजर आएंगे। वहीं, अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म गदर 2 की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन

यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी

KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

शोले में चंद मिनट का किरदार निभा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छा गए थे जगदीप, ऐसे हाथ लगा था सूरमा भोपाली का रोल

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories