दरअसल, जगदीप के दूसरे बेटे नावेद को देखने लड़की वाले आए थे, लेकिन नावेद ने यह कहते हुए शादी से मना कर दिया कि फिलहाल वो करियर पर फोकस कर रहे हैं। इसी बीच, जिस लड़की से नावेद की शादी होने वाली थी, उसकी बहन पर जगदीप का दिल आ गया और उन्होंने उसे तीसरी पत्नी बना लिया।