बड़े बेटे जावेद जाफरी ने नम आंखों से दिया पिता को कंधा, दादा का जनाजा देख रुआंसा हुआ पोता मीजान

मुंबई. दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन जगदीप उर्फ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी को मुस्तफा बाजार मझगांव स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए- खाक किया गया। उनके जनाजे को बेटे जावेद और नावेद ने कंधा दिया। इस मौके पर जगदीप का पोता मीजान जाफरी भी मौजूद था। बता दें कि मीजान मुंबई के बाहर थे और उनके आने के बाद ही दादा जगदीप को सुपुर्द-ए- खाक किया गया। सूरमा भोपाली के नाम से फेमस जगदीप के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से कोई बड़ा स्टार नहीं पहुंचा। जॉनी लीवर और अनु मलिक ही उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। जगदीप 81 साल के थे और बुढ़ापे से जुड़ी कई बीमारियों से पीड़ित थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 9:51 AM IST / Updated: Jul 10 2020, 10:11 AM IST
111
बड़े बेटे जावेद जाफरी ने नम आंखों से दिया पिता को कंधा, दादा का जनाजा देख रुआंसा हुआ पोता मीजान

पिता जगदीप को कंधा देते वक्त जावेद और नावेद काफी गमगीन नजर आए। इस मौके पर पोता मीजान जाफरी भी मौजूद था।

211

जगदीप को अंतिम विदाई देने परिवार से जुड़े कुछ खास लोग पहुंचे।

311

जगदीप के बेटों के अलावा उनके जनाजे को रिश्तेदारों ने भी कंधा दिया। 

411

जगदीप के अंतिम संस्कार में शामिल होने खास दोस्त कब्रिस्तान पहुंचे।

511

जगदीप का पोता मीजान जाफरी और बेटा नावेद। 

611

दोस्त जगदीप को अंतिम विदाई देने कॉमेडियन जॉनी लीवर भी पहुंचे। 

711

अनु मलिक और जॉनी लीवर जगदीप की अंतिम यात्रा शामिल हुए।

811

जगदीप के परिवारवाले पहुंचे कब्रिस्तान।

911

फैमिली मेंबर्स के साथ नावेद।

1011

परिवार की महिलाएं भी पहुंची कब्रिस्तान।

1111

जगदीप की बॉडी एम्बुलेंस से कब्रिस्तान तक लाई गई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos