भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS

मुंबई। टीवी सीरियल 'जमाई राजा' (Jamai Raja) में काम कर चुकी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। निया शर्मा के भाई विनय की हाल ही में शादी हुई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। निया के भाई विनय शर्मा की शादी दिल्ली में हुई। इस दौरान निया (Nia Sharma) ने भाई की हल्दी-मेहंदी से लेकर वरमाला तक की फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में निया व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 12:13 PM IST
19
भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS

भाई की शादी में निया शर्मा ने व्हाइट गाउन पहना था। साटन के बने इस गाउन के ऊपर कढ़ाई की हुई नेट लगी थी, जिसे उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया था। निया ने अपने बालों को खुला रखा था। 

29

निया की ड्रेस में कंधे के पास एक बड़ा-सा फूल लगा हुआ था। रेड लिपस्टिक और रेड हील्स से निया शर्मा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। निया के भाई की शादी पर फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

39

निया के भाई की शादी पर टीवी इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने बधाई दी है। इनमें इंद्रनील सेनगुप्ता, लता सबरवाल, सुरभि ज्योति, सुप्रिया शुक्ला, विशाल करवाल, अनिरुद्ध दवे, शशांक व्यास ने विनय शर्मा को शादी की शुभकामनाएं दीं।

49

भाई की शादी में निया शर्मा ने बारात में जमकर डांस किया। ढोल की थाप पर डांस करते हुए की निया की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। 

59

फोटोज में निया शर्मा के साथ उनके भाई के क्लोज बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इस शादी में निया शर्मा के बचपन की फ्रेंड भी शामिल हुई। निया ने दोस्त के साथ डांस करते हुए कई फोटोज शेयर कीं हैं। 

69

शादी के दौरान मंडप में धार्मिक रस्में निभाते निया शर्मा के भाई विनय। बता दें कि यह शादी बेहद प्राइवेट रही और इसमें बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया था।

79

बता दें कि निया शर्मा के भाई की वेडिंग थीम व्हाइट थी। शादी के दौरान सभी लोग व्हाइट आउटफिट में ही नजर आए। इस दौरान विनय को टीका करतीं निया शर्मा की मां। 

89

शादी से पहले निया शर्मा ने भाई की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन फोटोज में निया शर्मा यलो कलर की ड्रेस में हंसती हुई नजर आ रही हैं।

99

निया शर्मा कुछ दिनों पहले ‘फूंक ले’ गाने में नजर आई थीं। निया को एशिया की सेक्सिएस्ट वुमन का खिताब भी मिल चुका है। 
 

ये भी पढ़ें : 
Mahabharat के भीम Praveen Kumar Sobti का निधन, सीरियल के 7 कलाकार भी अब इस दुनिया में नहीं
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने

8 PHOTOS: पत्नी मान्यता और जुड़वा बच्चों के साथ इस खूबसूरत घर में रहते हैं Sanjay Dutt, अंदर से दिखता है ऐसा

Sanjay Dutt Anniversary: जब B ग्रेड फिल्मों की इस हीरोइन से किया शादी का फैसला तो खफा हो गई थी बहनें

सिंगर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी थी Lata Mangeshkar, इतनी फिल्मों में दिखाया था अपनी एक्टिंग का जौहर

ट्विटर पर जिन 9 स्पेशल लोगों को फॉलो करती थीं लता मंगेशकर, जानें उन्होंने स्वर कोकिला को कैसे किया याद

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos